मंत्री इरफान अंसारी ने दिया डोरंडा थानेदार के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश, जानिए क्या है मामला

Ranchi News: मंत्री इरफान अंसारी ने रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को डोरंडा थानेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. रांची के डोरंडा स्थित पत्थर रोड में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एकतरफा कार्रवाई करने के आरोप में डोरंडा थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

By Dipali Kumari | May 23, 2025 11:11 AM

Ranchi News: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने डोरंडा थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मंत्री ने रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को इस संबंध में निर्देश दिये हैं. जानकारी के अनुसार 20 मई को राजधानी रांची के डोरंडा स्थित पत्थर रोड में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एकतरफा कार्रवाई करने के आरोप में डोरंडा थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

एक पक्ष ने की मंत्री से मुलाकात

दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद कल गुरुवार को एक पक्ष के लोगों ने मंत्री इरफ़ान अंसारी से मुलाकात कर डोरंडा थानेदार के खिलाफ शिकायत की. उन लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि थानेदार एक पक्षीय कार्रवाई कर रहे हैं. विवाद में दोनों पक्षों की गलती थी, लेकिन थानेदार ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए केवल एक पक्ष के लोगों को ही गिरफ्तार किया. इसके बाद मंत्री ने रांची डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को कॉल कर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

क्या है पूरा मामला?

मंत्री से मिलने पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने बताया कि पत्थर रोड पर मंगलवार की दोपहर गाड़ी से दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद घायल युवक के समर्थन में कई लोग मौके पर पहुंचे और फिर दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. एक मामले में डोरंडा थानेदार ने केवल एक पक्ष से 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरे पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें

Cannes Film Festival: कांस फिल्म फेस्टिवल में झारखंड की गूंज, लॉन्च हुआ संथाली फिल्म ‘सुंडी’ का पोस्टर

Liquor Scam: जेल में बंद आईएएस विनय चौबे की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में किया गया भर्ती

मुख्यमंत्री सारथी योजना का असर, झारखंड के 45 युवाओं को मिला फॉक्सकॉन इंडिया में रोजगार