स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे रांची के श्रमिक रामदास बेदिया, राष्ट्रपति के आमंत्रण पर दिल्ली रवाना
Ramdas Bedia News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष आमंत्रण पर झारखंड की राजधानी रांची की बीसा पंचायत में रहने वाले रामदास बेदिया नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. राष्ट्रपति के निमंत्रण पर वह स्वतंत्रता दिवस समारोह और रात्रि भोज में शामिल होंगे. बेदिया को प्रखंड प्रशासन के साथ-साथ उनकी पंचायत के लोगों ने भी सम्मानित किया. किस उपलब्धि की वजह से बेदियो को मिला यह सम्मान, यहां पढ़ें.
Ramdas Bedia News| अनगड़ा, जितेंद्र कुमार : झारखंड की राजधानी रांची के बीसा के रामदास बेदिया 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे. साथ ही रात्रि भोज में शामिल होंगे. बुधवार 13 अगस्त को वह ट्रेन से दिल्ली रवाना हो गये. राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण पत्र मिलने के बाद प्रखंड प्रशासन ने बीडीओ जयपाल सोय के निर्देश पर रामदास बेदिया को राजधानी एक्सप्रेस से रांची से दिल्ली के लिए रवाना किया.
समय से पहले पूरा कर लिया पीएम आवास का निर्माण
बीडीओ जयपाल सोय ने बताया कि रामदास बेदिया को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का आवंटन हुआ था. रामदास ने निर्धारित समय से पहले ही प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा कर लिया. इस पर जिला मुख्यालय के द्वारा सक्सेस स्टोरी बनायी गयी. बाद में राष्ट्रपति भवन ने उनके सम्मान के लिए आमंत्रण दिया.
ग्रामीणों ने किया रामदास बेदिया का अभिनंदन
रामदास बेदिया को राष्ट्रपति भवन से रवाना होने से पहले ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया. रामदास बेदिया की इस उपलब्धि से बीसा पंचायत में हर्ष का माहौल है. यह पहला मौका है, जब अनगड़ा प्रखंड के किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति भवन से समारोह में बुलावा आया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा नेता बोले- मोदी सरकार में गरीबों को भी सम्मान
भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार ने कहा कि यह नया भारत है, यहां गरीब व्यक्ति को भी पूर्ण सम्मान मिलता है. सत्यमेव मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद यहां के गरीब आदिवासियों को भी सम्मानित होने का अवसर मिलता है.
रामदास बोले- दिल्ली जाने की कल्पना भी नहीं की थी
रामदास बेदिया ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी दिल्ली जाने की कल्पना नहीं की थी. अब वे अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन जा रहे हैं. यह उनके लिए गौरव का क्षण है. उनका पूरा परिवार, रिश्तेदार, आस-पड़ोस के लोग और शुभचिंतक इससे बेहद खुश हैं.
इसे भी पढ़ें
Weather Forecast: 15 अगस्त को झारखंड में कैसा रहेगा मौसम, आज ही जान लें 4 दिन के मौसम का हाल
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में फैसला 27 अगस्त को
Viral Video: खूंखार मगरमच्छ और हाथी की ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी, गजराज ने मगर को पटक-पटककर मारा
