Video: रामनवमी में CCTV और ड्रोन से दहशतगर्दों पर रखें कड़ी नजर, सीएम हेमंत सोरेन का निर्देश
Ram Navami 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की और लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दहशतगर्दों पर कड़ी नजर रखी जाए. अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित हाईकोर्ट के आदेश की प्रति उपलब्ध कराएं. शोभायात्राओं में बाइक रैली की नयी परंपराओं पर रोक लगाएं. सीसीटीवी एवं ड्रोन से नजर रखने का निर्देश दिया.
Ram Navami 2025: रांची-सीएम हेमंत सोरेन ने आज शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीनियर अफसरों के साथ रामनवमी में विधि-व्यवस्था की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अफवाह या अराजकता फैलानेवाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. पूरे राज्य में रामनवमी महोत्सव आपसी प्रेम-सौहार्द, भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इस पर फोकस रखें. सीसीटीवी एवं ड्रोन से दहशतगर्दों पर कड़ी नजर रखें. अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित हाईकोर्ट के आदेश की प्रति उपलब्ध कराएं. शोभायात्राओं में बाइक रैली की नयी परंपराओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया. इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद राव लाटकर, आईजी ऑपरेशन एवी होमकर, आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, एसपी ऑपरेशन अमित रेणु एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों के उपायुक्त, एसएसपी और एसपी उपस्थित थे.
संवेदनशील जगहों पर बरतें विशेष चौकसी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि रामनवमी पर शोभायात्रएं एवं अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं. इसलिए यह समय काफी संवेदनशील हो जाता है. वैसे चिन्हित स्थान, जहां इन आयोजनों के समय कोई छोटी-बड़ी घटनाएं होने की ज्यादा आशंका रहती है, उन जगहों पर विशेष चौकसी रखी जाए. लाइसेंसी एवं गैर लाइसेंसी अखाड़ा समितियों को डीजे बजाने से संबंधित हाईकोर्ट के आदेश की प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. आदेश के उल्लंघन पर क्या कार्रवाई किए जाने का नियम है? इसकी जानकारी भी अखाड़ा समितियों को दे दें.
ये भी पढ़ें: झारखंड में रामनवमी पर कैसा रहेगा मौसम, चिलचिलाती धूप से कब मिलेगी राहत? बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
सीसीटीवी एवं ड्रोन से रखें नजर
शोभायात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन से नजर रखी जाए. शोभायात्रा का भौतिक सत्यापन जरूर करें. शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर रखें. पुलिस प्रशासन द्वारा यह अपील की जाए कि आपत्तिजनक गाना नहीं बजाया जाए. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.
शोभायात्रा के दौरान बाइक रैली की नयी परंपरा पर रोक लगाएं
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले कुछ वर्षों से रामनवमी महोत्सव के दौरान आयोजित शोभायात्राओं में बाइक रैली निकालने की नयी परंपरा की शुरुआत हुई है. किसी भी हाल में बाइक रैली नहीं निकले. आम जनमानस की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है. बाइक रैली से आम जनमानस के साथ-साथ रैली आयोजकों पर असुरक्षा का खतरा बढ़ता है. इस पर रोक लगाएं. शोभायात्रा या जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क रहे. किसी भी जगह अथवा क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बिगड़ती है या बिगड़ी हुई दिखती है तो उसकी सूचना पुलिस हेडक्वार्टर तथा कंट्रोल रूम को शीघ्र दें. पुलिस प्रशासन छोटी-छोटी घटनाओं पर भी पैनी नजर रखे. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें.
ये भी पढ़ें: रामनवमी पर रांची में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक हथियारों से लैस रहेंगे रामभक्त
ये भी पढ़ें: रांची यूनिवर्सिटी में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा पर अवकाश की घोषणा, अधिसूचना जारी
