विद्यार्थियों के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
डकरा.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. उन्होंने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए पारंपरिक और आधुनिक दोनों शैलियों में आकर्षक राखियां बनायीं. रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, सितारों, दानों और अन्य सजावटी सामग्री से बनी राखियों ने सभी का मन मोह लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान व सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था. प्रधानाचार्य गोपाल मिस्त्री विश्वकर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की. कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं. निर्णायक मंडली से चयनित सर्वश्रेष्ठ राखी बनानेवालों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.07 डकरा 02, प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
