Rain Alert: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी भारी बारिश, IMD की चेतावनी
Rain Alert: आईएमडी ने झारखंड के 6 जिलों के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी की है. कहा है कि इन 6 जिलों में अगले 1 से 3 घंटे में बारिश होगी. जिन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ वर्षा और वज्रपात होने की भी संभावना है. इसलिए लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से कुछ सावधानियां बरतने की भी सलाह दी गयी है.
Rain Alert: आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड के 6 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. कहा है कि इन 6 जिलों में अगले 1 से 3 घंटे में बारिश होगी. कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ वज्रपात भी होने की आशंका है.
6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि ये 6 जिले चतरा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, जामताड़ा और पलामू हैं. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके मुताबिक, इन जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.
कुछ जिलों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी. खराब मौसम के दौरान लोगों से सावधान और सतर्क रहने की अपील की गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खराब मौसम के दौरान बरतें ये सावधानियां
मौसम वैज्ञानिक ने इन जिलों के लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है. कहा है कि खराब मौसम में घरों से बाहर न निकलें. अगर घर से बाहर हैं, तो विशेष सावधानी बरतें. सुरक्षित जगहों पर शरण लें. पेड़ के नीचे न जायें. बजली के खंभों से दूर रहें. किसान खेतों में जाने से पहले मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
इसे भी पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया का झारखंड पर असर, 13 अगस्त को आंधी-वर्षा का अलर्ट
पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील
