अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिली जमानत

Rahul Gandhi: अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अदालत से राहुल गांधी को बड़ी राहत मिल गयी है. चाईबासा के एमपी-एमएलए के विशेष अदालत ने राहुल गांधी पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए उन्हें जमानत दे दी है.

By Dipali Kumari | August 6, 2025 11:53 AM

Rahul Gandhi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में चाईबासा के एमपी-एमएलए के विशेष अदालत में आज 6 अगस्त को सुनवाई पूरी हुई. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मामले में बड़ी राहत मिली है. अदालत ने राहुल गांधी पर लगे आरोपों को गलत बताते हुए उन्हें जमानत दे दी है.

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का यह मामला वर्ष 2018 का है. 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी मामले में भाजपा नेता प्रताप कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ जुलाई 2018 में ही मानहानि का केस किया था.

इसे भी पढ़ें

15 लाख का इनामी पीएलएफआई सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर, दिनेश गोप के बाद बना था सुप्रीमो

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे

शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित