ranchi news : इस दुर्गोत्सव रांची स्थित बकरी बाजार में दिखेगा कंबोडिया के अंकोरवाट स्थित बौद्ध मंदिर का प्रारूप
भारतीय युवक संघ की ओर से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस वर्ष कंबोडिया के अंकोरवाट स्थित बौद्ध मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है.
रांची. भारतीय युवक संघ बकरी बाजार की ओर से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. इस वर्ष कंबोडिया के अंकोरवाट स्थित बौद्ध मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. पूर्व में यह भगवान विष्णु का भव्य मंदिर हुआ करता था. मीकांग नदी के किनारे सिमरिप शहर में बना यह मंदिर आज भी संसार का सबसे बड़ा मंदिर है, जो सैकड़ों वर्ग मील में फैला हुआ है. राष्ट्र के लिए सम्मान के प्रतीक इस मंदिर को कंबोडिया के राष्ट्रध्वज में भी स्थान दिया गया है. यह मंदिर मेरु पर्वत का भी प्रतीक है. इसकी दीवारों पर भारतीय धर्म ग्रंथों के प्रसंगों का चित्रण है. पर्यटक यहां केवल वास्तुशास्त्र का अनुपम सौंदर्य देखने ही नहीं आते, बल्कि यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त देखने भी आते हैं.
दो माह से हो रहा पंडाल का निर्माण
संघ के अध्यक्ष राहुल कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह पंडाल अपने आप में अलग होगा. दो माह पहले ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसका निर्माण बंगाल के कलाकार कर रहे हैं. इस बार पंडाल काफी भव्य होगा. यह पंडाल 120 गुणे 120 फुट की जगह में बनाया जायेगा. इसकी ऊंचाई 110 फुट है. इसके निर्माण में सभी प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें पाठ काठी, मलाई काठी, हुगला पत्ता, पाम पत्ता, बूलेन रस्सी, त्रिपुरा मैट, त्रिपुरा मदूर काठी और भी अन्य चीजों का उपयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण में 65 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. वहीं प्रतिमा के निर्माण में पांच लाख और विद्युत साज सज्जा सहित अन्य में 20 से 25 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.मूर्ति भी रहेगी खास, शृंगार कुछ अनोखा होगा
इस बार संस्था द्वारा निर्मित मूर्ति भी अलौकिक रहेगी. बंगाल के अनूप दा द्वारा इसका निर्माण किया जायेगा. मूर्ति की चौड़ाई 36 फुट और ऊंचाई करीब 26 फुट होगी. मूर्ति का शृंगार कुछ अनोखा होगा. पंडाल में जिन चीजों का प्रयोग किया जा रहा, वही सब चीजों से मां का शृंगार भी किया जायेगा. पंडाल का निर्माण कार्य 27 जून यानी रथ यात्रा के दिन से शुरू कर दिया जायेगा. पंडाल का उदघाटन चतुर्थी के दिन किया जायेगा. संघ वर्ष 1958 से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन करता आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
