स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 लोगों का इलाज, बांटी दवा
बिजुलिया रोड स्थित प्रगति मानव सहयोग समिति की द्वितीय वर्षगांठ मनायी गयी. संस्था की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर सह सामग्री वितरण किया गया.
रातू. बिजुलिया रोड स्थित प्रगति मानव सहयोग समिति की द्वितीय वर्षगांठ मनायी गयी. संस्था की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर सह सामग्री वितरण किया गया. स्कूली बच्चों के बीच दो सौ बैग, दिव्यांग के बीच 30 बैसाखी, 25 वाकिंग स्टिक, 15 एल्बो स्टिक, 20 फोरलेग स्टिक, पेन चेयर, सात व्हील्स चेयर, पांच स्लीपिंग बेड समेत डिक्शनरी बुक व अन्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर लगभग 300 लोगों का विभिन्न रोगों से संबंधित स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी. कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, डॉ काजल कुमारी, डॉ सुहैल अख्तर, हकीम अरमान, खाद्य आयोग की सदस्य शबनम परवीन, मुखिया प्रभा तिर्की, उप प्रमुख रेयाजुल अंसारी, अत्ताउल्लाह अंसारी, मासूम परवीन, बेलाल अंसारी, मो इरफान, अनिसुल रहमान, अंजुम खान, मुख्तार अंसारी, अजमल हक, शरीफ अंसारी, शफीक अंसारी, मुदस्सर अहरार, प्रगति मानव सहयोग समिति अध्यक्ष असलम अंसारी, सचिव सैय्यद फिरोज आलम, उपाध्यक्ष शेख इस्लाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
