ranchi news : प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, विशेषज्ञों ने कहा : अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और नियमित सामान्य जांच जरूरी

प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को बागेश्वरी अपार्टमेंट आर्यापुरी रातू रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2025 12:47 AM

रांची. प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को बागेश्वरी अपार्टमेंट आर्यापुरी रातू रोड में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक कई लोगों की सामान्य शारीरिक, शुगर, बीपी, पल्स सहित अन्य जांच की गयी. उन्हें नि:शुल्क चिकित्सा सलाह भी दी गयी. शिविर में 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हुए, जिनमें हाइपरटेंशन और शुगर की समस्या ज्यादा पायी गयी.

जीवनशैली में बदलाव की जरूरत

चिकित्सकों ने बताया कि जीवनशैली में बदलाव की जरूरत है. खान-पान पर ध्यान देने के साथ-साथ डायट चार्ट को फॉलो कर बीमारियों से बचा जा सकता है. खासकर शुगर मरीज किसी भी तरह का जूस और चावल का सेवन न करें. इसके अलावा चना, गेहूं और जौ के आटे के मिश्रण की रोटी खाने की सलाह दी गयी. डाॅक्टरों ने लोगों से कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और समय-समय पर सामान्य जांच कराते रहें. लोगों ने स्वास्थ्य शिविर के लिए प्रभात खबर और ऑर्किड मेडिकल सेंटर को धन्यवाद दिया. इस दौरान ऑर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य जांच की जानकारी दी गयी. अस्पताल की ओर से महिलाओं के लिए चलायी जा रही जांच के बारे में बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है