भाजपा की राजनीतिक शुचिता की पोल मध्यप्रदेश में खुल गयी : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की राजनीतिक शुचिता की पोल खुल गयी है. भाजपा सत्ता से बेदखल करने को लेकर राजनीतिक हथकंडा अपना रही है.

By Pritish Sahay | March 12, 2020 12:04 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की राजनीतिक शुचिता की पोल खुल गयी है. भाजपा सत्ता से बेदखल करने को लेकर राजनीतिक हथकंडा अपना रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज राजनीति का स्तर किस ओर जा रहा है. यह पूछने पर कि झारखंड में इस तरह की आशंका जतायी जा रही है? इस पर श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में आने तो दीजिए. यहां दृश्य कुछ और देखने को मिलेगा. जब इधर की बारी आयेगी, तब हम उस विषय पर बात करेंगे. हमारी हर गतिविधि पर नजर है.

शुचिता की राजनीति की बात करना झामुमो को शोभा नहीं देता : भाजपा

रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि शुचिता की राजनीति करनेवाली भाजपा ने षड्यंत्र कर मध्यप्रदेश में सरकार गिराने की साजिश की है.

प्रतुल ने मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए कहा की जब झामुमो झारखंड में भाजपा के साथ सरकार चला रही थी, तो दिल्ली में संसद में शिबू सोरेन ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर दिया था. झामुमो के लिए शुचिता का मतलब शायद यही होता है. प्रतुल ने कहा कि झामुमो रिश्वत कांड ने संसदीय राजनीति में एक काला अध्याय के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

प्रतुल ने कहा झामुमो को यह याद रखना चाहिए कि उनके सहयोगी दल कांग्रेस ने आजादी के बाद से अभी तक एक सौ से भी ज्यादा बार चुनी हुई प्रदेश सरकारों को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने का काम किया है. झामुमो के ही सहयोगी दल कांग्रेस ने कर्नाटक और महाराष्ट्र में जनता दल(एस) और शिवसेना के खिलाफ चुनाव लड़ा और बाद में सभी नैतिक मूल्यों की तिलांजलि देते हुए इन्हीं दलों के साथ मिल कर सरकार बना ली थी.

Next Article

Exit mobile version