आंदोलनकारियों ने दी शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि

आगामी 28 जनवरी को वन भोज सह मिलन समारोह करने का निर्णय लिया है.

By VISHNU GIRI | January 11, 2026 6:34 PM

सिल्ली. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने आगामी 28 जनवरी को वन भोज सह मिलन समारोह करने का निर्णय लिया है. इस बाबत रविवार को सिल्ली के बंता उतरी पंचायत भवन में रविवार को आंदोलनकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बंता दक्षिणी पंचायत के मुखिया गंगा नारायण सिंह मुंडा ने की. बैठक में आंदोलनकारियों ने दिशोम गुरु झारखंड अलग राज्य के अगुआ शिबू सोरेन के 82वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में आंदोलनकारियो ने भावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया. वहीं वन भोज सह मिलन समारोह के लिए एक कमेटी बनाई गयी. सर्वसम्मति से मुखिया गंगा नारायण सिंह मुंडा एवं लक्ष्मी नारायण महतो को वन भोज सह मिलन समारोह का मुख्य संरक्षक बनाया गया. इसके अलावा रामपद महतो को अध्यक्ष, राजकिशोर महतो एवं छुटन प्रजापति को कोषाध्यक्ष, दीनू चौधरी को सचिव, मुबारक अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय सचिव प्रो. रतन लाल महतो, आंदोलनकारी बाणेश्वर महतो, लक्ष्मी महतो, रामकिशन कुम्हार, शहीद अंसारी, विजय गुप्ता, विष्णु गिरि सहित कई आंदोलनकारी मौजूद थे.

आंदोलनकारियों वन भोज सह मिलन समारोह 28 कोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है