सिल्ली में बेझा बिंधा मेले को लेकर बैठक
बेझा बिंधा मेला के आयोजन को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक संतोष कुमार मुंडा की अध्यक्षता में की गयी.
सिल्ली. प्रखंड के गोड़ाडीह पंचायत के हेंसाडीह गांव में आगामी 15 जनवरी को आयोजित बेझा बिंधा मेला के आयोजन को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक संतोष कुमार मुंडा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मेले को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन करने का निर्माण लिया गया. जिसमें बेझा बिंधा प्रतियोगिता के अलावे , मुर्गा लड़ाई , पांतानाच, टुसू प्रतियोगिता एवं 14 एवं 15 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शामिल हैं. बैठक में उपस्थित आयोजन समिति के संरक्षक सह पूर्व मुखिया डबलु महली ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामीणों को जिम्मेदारी के साथ काम करने का आग्रह किया. इस मौके पर लखिंदर सिंह मुंडा, कालीचरण नायक, मनोहर नायक, नंदलाल महतो, उपेंद्र गोरांई, करमा महली, मधु कुम्हार, प्रेमनाथ महतो, प्रकाश नायक समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
