सोमनाथ स्वाभिमान पर्व पर खलारी के पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना
सोमनाथ मंदिर की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर स्वाभिमान पर्व मनाया गया.
खलारी. देश के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया गया. इसी क्रम में भाजपा खलारी मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा खलारी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. कार्यक्रम के दौरान भगवान शिव की आरती, जलाभिषेक एवं मंत्रोच्चार के साथ विधिवत अनुष्ठान संपन्न कराया गया. पूजा-अर्चना पुजारी सोनू दुबे ने करायी. इस अवसर पर भाजपा खलारी मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू ने कहा कि आक्रांता मोहम्मद गजनी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर लूटपाट की और अद्वितीय शिवलिंग पर भी आघात किया. उन्होंने कहा कि यह हमला केवल एक मंदिर पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा और सांस्कृतिक चेतना पर था. इसके बावजूद भारत की सांस्कृतिक चेतना पुनः खड़ी हुई और आज सोमनाथ मंदिर की पुनर्स्थापना के 1000 वर्ष पूर्ण होना, इस बात का प्रमाण है कि भारत अपनी सांस्कृतिक पहचान के साथ अडिग और अक्षुण्ण खड़ा है. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद संजय सेठ के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू, मंडल प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह, अरविंद सिंह, कार्तिक पांडेय, चतुर्गुण भुइयां, किरण देवी, रामसूरत यादव, लालबाबू सिंह, सिन्नी समाड, अभिषेक चौहान, प्रमोद प्रजापति, शिव चौधरी, अनिल तूरी, कुलदीप लोहरा, छोटू मुंडा, नागदेव सिंह, प्रदीप प्रमाणिक, दिलीप गंझू, सुरेश साहू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जलाभिषेक एवं मंत्रोच्चार के साथ विधिवत अनुष्ठान संपन्न कराया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
