सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलौंग पेट्रोल पंप के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.

By RAJESH VERMA | January 11, 2026 10:04 PM

नामकुम.

टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलौंग पेट्रोल पंप के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक रजनीश मुंडा (34) पिता फूलचंद मुंडा पतरातू थाना कांके का निवासी था. जानकारी के अनुसार वह टाटीसिलवे की ओर जा रहा था. इसी क्रम में महिलौंग में अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उठाकर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, परंतु उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन की पहचान करने में जुटी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है