हजारीबाग जेल से फरार तीन कैदी 12 दिन बाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार
हजारीबाग केंद्रीय कारा से फरार तीन सजायाफ्ता कैदियों को पुलिस ने 12 दिनों के बाद महाराष्ट्र के सोलापुर से गिरफ्तार कर लिया.
रांची. हजारीबाग केंद्रीय कारा से फरार तीन सजायाफ्ता कैदियों को पुलिस ने 12 दिनों के बाद महाराष्ट्र के सोलापुर से गिरफ्तार कर लिया. तीनों कैदी सोलापुर जिले के तहसील करमाला थाना क्षेत्र के कोरटी स्थित ईंट भट्टा से गिरफ्तार किये गये. रविवार को हजारीबाग पुलिस तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर यहां पहुंची. फरार कैदियों में देवा भुइयां उर्फ देव कुमार, राहुल रजवार और जीतेंद्र रवानी शामिल थे.
तीनों कैदी धनबाद जिले के निवासी हैं
तीनों कैदी धनबाद जिले के निवासी हैं. तीनों कैदी 30 दिसंबर 2025 की देर रात कैदी वार्ड की खिड़की के रॉड को हेक्सा ब्लेड से काटकर बाहर निकले. इसके बाद बेडशीट फाड़ कर रस्सी बनायी और इसके सहारे जेल की चहारदीवारी फांदकर फरार हो गये थे. तीनों कैदी जेपी केंद्रीय कारा के सेक्टर छह के वार्ड चार में एक साथ रहते थे. फरार तीनों कैदियों की गिरफ्तारी के लिए हजारीबाग एसपी ने तीन एसआइटी गठित की थी. तीनों कैदियों को पुलिस ने मेडिकल जांच कराकर जेपी केंद्रीय कारा भेज दिया है.
देवा व अंकित 2021 में भी जेल से भागकर महाराष्ट्र गये थे
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सजायाफ्ता कैदी देवा भुइयां और अंकित रवानी 2021 में भी धनबाद जेल से फरार होकर महाराष्ट्र के सोलापुर गये थे. धनबाद पुलिस ने देवा भुइयां को सोलापुर से गिरफ्तार किया था. इसे आधार बनाकर हजारीबाग पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया. मामले के सत्यापन के बाद हजारीबाग पुलिस महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंची और तीनों कैदियों को एक ईंट भट्टा से गिरफ्तार कर हजारीबाग ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
