उत्कृष्ट प्रधानाचार्यों व शिक्षा से जुड़े 100 लोगों को मिला सम्मान

उषा मार्टिन विवि ने रविवार को ‘अभिनंदन 2026’ शिक्षा शिखर सम्मान समारोह का आयोजन किया.

By JITENDRA | January 11, 2026 10:12 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

उषा मार्टिन विवि ने रविवार को ‘अभिनंदन 2026’ शिक्षा शिखर सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के 100 विद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों व शैक्षणिक प्रतिनिधियों के उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों और विवि के बीच शैक्षणिक संवाद, विचार-विमर्श किया गया. कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक ने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक कच्चे मिट्टी समान बच्चों को सांचे में ढालकर गढ़ते हैं. उच्च शिक्षण संस्थान उन्हें सजाने का काम करते हैं. ‘अभिनंदन 2026’ उन शिक्षकों के प्रति विश्वविद्यालय की कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने युवा पीढ़ी को दिशा देने और क्षेत्रीय शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. अतिथियों ने विवि परिसर में स्थित मीडिया स्टूडियो, मूट कोर्ट, भाषा प्रयोगशाला, स्वास्थ्य विज्ञान प्रयोगशालाएं, इंजीनियरिंग लैब व आइटी अवसंरचना का अवलोकन किया. समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक, विशिष्ट अतिथि प्रति कुलपति प्रो मिलिंद, कुलसचिव डॉ एसपी वर्मा, सीओइ डॉ विनय कुमार सिंह उपस्थित थे.

उषा मार्टिन विवि में अभिनंदन 2026 शिक्षा शिखर सम्मान समारोह का आयोजनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है