आजसू पार्टी का खिजरी विधानसभा मिलन समारोह
गेतलसूद में खिजरी विधानसभास्तरीय पार्टी के मिलन समारोह
अनगड़ा.
राज्य में भ्रष्टाचार, शिष्टाचार बन गया है. हमें संघर्ष करने के लिए तैयार होना होगा. आजसू वोट की राजनीति नहीं करती है. हमें जन मुद्दों को लेकर मुखर बनना होगा. उक्त बातें रविवार को गेतलसूद में खिजरी विधानसभास्तरीय पार्टी के मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कही. उन्होंने कहा कि सरकार के लोग जन कल्याण के कोई भी कार्य को करने में रुचि नहीं ले रहे हैं. सरना कोड, आरक्षण नीति, नियोजन नीति, स्थानीय नीति, औद्योगिक नीति, विकास नीति बनाने में सरकार पूरी तरह से फेल है. पेसा कानून को जिस उद्देश्य के लिए बनाया गया था, उस रूढ़ीवादी व्यवस्था को सरकार ने खत्म कर दिया. इससे आदिवासियों की पहचान संकट में है. समारोह में जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, डोमन सिंह मुंडा, डॉ मुकुंद मेहता, राजेंद्र शाही, रामधन बेदिया, सज्जाद आलम, फूल कुमारी देवी, संजय महतो, संजय मेहता, वीणा देवी, सरीता देवी, जलनाथ चौधरी, आतिश महतो, जितेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह भोक्ता, जगन्नाथ महतो, भुवनेश्वर बेदिया, संध्या बांडों, धर्मेंद्र सिंह, ज्योतिष महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
