School Closed: शीतलहर का कहर, रांची में 14 जनवरी तक स्कूल बंद

School Closed: राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. इसको देखते हुए रांची में KG से कक्षा 6 तक की कक्षाएं 12 से 14 जनवरी 2026 तक स्थगित कर दी गई हैं.

By ArbindKumar Mishra | January 11, 2026 6:47 PM

School Closed: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने झारखंड के कुछ हिस्सों में 13 से 16 जनवरी के बीच शीतलहर की आशंका के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है. रांची के लिए भी आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने स्कूल में छुट्टी का निर्देश दिया है. आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी, निजी विद्यालयों के लिए जारी किया गया है.

14 जनवरी तक क्लास 6 तक स्कूल बंद

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश के अनुसार, कक्षा KG से कक्षा 06 तक की पठन-पाठन कार्य दिनांक 12.01.2026 (सोमवार) से 14.01.2026 (बुधवार) तक पूर्णतः स्थगित रहेगा.

कक्षा 07 से कक्षा 12 तक स्कूल का समय बदला

डीसी के आदेशानुसार कक्षा 07 से कक्षा 12 तक के छात्र/छात्राओं का पठन-पाठन कार्य सुबह 10:00 बजे से संचालित किया जाएगा.

विद्यालय अपने विवेकानुसार ले सकते हैं परीक्षा

आदेश में कहा गया है कि यदि 12 से 14 जनवरी के दौरान विद्यालय में परीक्षा आयोजित है, तो परीक्षा का संचालन विद्यालय अपने विवेकानुसार कर सकते हैं.

ठंड से बचाव का निर्देश

ठंड से बचाव को लेकर निर्देश दिया गया है. आदेश में कहा गया, सभी अभिभावक, छात्र/छात्रा एवं विद्यालय प्रबंधन से अनुरोध है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें एवं बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.

ये भी पढ़ें: School Closed: घने कोहरे और शीतलहर का कहर, यहां स्कूल 15 जनवरी तक बंद