नाले को सड़क बनाये जाने का आरोप
नाले से वर्षों से बारिश का पानी सीधे रेलवे पुल के रास्ते शहर से दूर खेतों में जाता है.
सिल्ली. सिल्ली में जमीन माफियाओं द्वारा बाजार के पुराने यूनियन बैंक के समीप से गुजरने वाले वर्षों पुराना नाला को सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि इस नाले से वर्षों से बारिश का पानी सीधे रेलवे पुल के रास्ते शहर से दूर खेतों में जाता है. इधर कुछ वर्षों से जमीन के कारोबारी इस नाला का अतिक्रमण कर सड़क का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे आसपास की जमीनों को ऊंची दामों पर बेच सके. ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर काम को रोक दिया जाता है, परंतु कुछ दिन के बाद नाला पर रास्ता बनाने का काम फिर से शुरू कर देता है. ग्रामीणों का कहना है कि नाला को बंद कर देने से सिल्ली के रूगडी टोला, हाहेलुपुंग, कोइरी टोला आदि जगह पर बारिश का पानी भर जायेगा. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. क्योंकि बारिश के दिनों में लुपुंग के पहाड़ी क्षेत्र का पूरा पानी इसी नाला से बहता है. जिसे रोका गया तो सिल्ली बाजार एवं रुगड़ी टोला समेत आसपास के बस्ती पानी से भर जाएगा. इस संबंध में सिल्ली प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, लुपुंग मुखिया सीमा कुमारी गोंझू , टूटकी मुखिया शर्मिला कुमारी, कांग्रेस पार्टी के नागेंद्र नाथ गोस्वामी सहित सिल्ली, लुपुंग, हाहेलुपुंग के ग्रामीणों ने सिल्ली अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत की है. इधर सीओ अरुणिमा एक्का ने कहा कि शिकायत मिली है. जांच की जाएगी फिर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
