पुलिस ने लोड ट्रकों का कराया वजन कराया
खलारी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गुरुवार को एनके एरिया के केडीएच, पुरनाडीह और डकरा परियोजना का बंद कांटा घर को चालू कराया
प्रतिनिधि, डकरा.
खलारी पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में गुरुवार को एनके एरिया के केडीएच, पुरनाडीह और डकरा परियोजना का बंद कांटा घर को चालू कराया. गौरतलब हो कि नक्सली धमकी के बाद बुधवार को दोपहर 12 बजे से उक्त कांटा घर बंद था. एनके एरिया सुरक्षा विभाग से लिखित शिकायत के बाद मामले को लेकर खलारी थाना में एक मामला भी दर्ज किया गया है. डीएसपी रामनारायण चौधरी गुरुवार को सुबह केडीएच कांटा घर पहुंचे और कांटा बाबू और लिफ्टरों से बात कर काम चालू कराया. दो ट्रक का वजन भी कराया गया, लेकिन इस बीच कांटा बाबू ने सुरक्षा का हवाला देकर काम करना बंद कर दिया. इसके बाद डीएसपी रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, सीआइएसएफ पदाधिकारियों और सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान काम करने वाले लिफ्टरों व अन्य लोगों से बातचीत कर लगभग दो बजे वजन कार्य 26 घंटे से बंद काम को चालू कराया जा सका. फिलहाल कांटा घर के आसपास पुलिस और सीआइएसएफ के जवानों का कड़ा पहरा लगाया गया है .डकरा और चूरी में भी काम शुरू कर दिया गया है.नहीं हो रहा है लोडिंग :
नक्सली धमकी के बाद ट्रकों की लोडिंग नहीं हो रहा है. हालांकि लोड ट्रक को वजन कराकर निकाल दिया गया है. पुलिस ने फिलहाल लोड ट्रकों को निकलवा कर माहौल को ठंडा करने का प्रयास की है. लेकिन जब तक लोडिंग शुरू नहीं होता, तब तक काम सामान्य रूप से शुरू नहीं हो सकता है.एक फोन कॉल पर बंद हो जाता है काम :
एनके-पिपरवार में सीआइएसएफ जवानों की तैनाती है. पुरनाडीह में एसआइएसएफ, सीसीएल सुरक्षा विभाग के जवान, होमगार्ड, खलारी, पिपरवार और मैक्लुस्कीगंज थाना के जवान, खलारी डीएसपी का शस्त्र बल तैनात किये गये हैं. इस पर सीसीएल और राज्य सरकार करोड़ों खर्च कर रही है. आपराधिक घटनाओं का दायरा मात्र 10-12 किमी की परिधि में है. बावजूद एक फोन कॉल पर पूरा सुरक्षा व्यवस्था चरमरा जाती है और कार्य बंद हो जाता है.26 घंटे बाद चालू कराया गया कांटा घर
29 डकरा 01, कांटा घर में वजन कार्य को चालू कराती पुलिस.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
