PM News : 22.50 लाख किसानों के खाते में गयी पीएम किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर (बिहार) से किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि डाली. इससे झारखंड के करीब 22.50 लाख किसानों के खाते में यह राशि गयी.
रांची (वरीय संवाददाता). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर (बिहार) से किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि डाली. इससे झारखंड के करीब 22.50 लाख किसानों के खाते में यह राशि गयी. राजधानी के 1.23 लाख किसानों को इसका लाभ मिला.
राजधानी में इससे संबंधित मुख्य समारोह का आयोजन रामकृष्ण मिशन के सभागार में हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में देश के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि यह अनोखी योजना है. इससे महिलाएं भी समृद्ध हो रही हैं. किसानों को खेती-बारी में सहयोग मिल रहा है. मौके पर रामकृष्ण मिशन, मोरहाबादी के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने कहा कि किसान सम्मान निधि का फायदा किसानों को मिल रहा है.किसानों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर रामकृष्ण मिशन ने उल्लेखनीय काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया है. महिलाओं को खेती-किसानी में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान मिला. मौके पर मौजूद रांची के जिला कृषि पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि राजधानी के 1.01 लाख किसानों के खाते में 18वीं किश्त गयी थी. 19वीं किश्त के लिए 1.23 लाख किसानों की सूची भारत सरकार को भेजी गयी है. अतिथियों का धन्यवाद मिशन के डॉ राजेश कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
