पलामू, गढ़वा और चाईबासा समेत 7 जिलों में पेट्रोल के भाव 99 रुपए के पार, रांची में आज 84 पैसे महंगा हुआ ईंधन

Petrol Price Today: पलामू, गढ़वा और चाईबासा समेत झारखंड के 7 जिलों में पेट्रोल के भाव 99 रुपए से अधिक हो गये हैं. बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि राजधानी रांची में देखी गयी. रांची में पेट्रोल का भाव 84 पैसे बढ़कर 97.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है. आज 9 जिलों में पेट्रोल के दाम बढ़े और 10 जिलों में घटे. वहीं, 5 जिलों में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. आपके शहर में पेट्रोल का भाव यहां चेक करें.

By Mithilesh Jha | September 17, 2025 9:13 PM

Petrol Price Today: झारखंड में पेट्रोल की कीमतें 7 जिलों में 99 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गयी है. राजधानी रांची उन जिलों में शामिल नहीं है, जहां पेट्रोल के भाव सबसे ज्यादा हैं, लेकिन बुधवार को यहां पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई. राजधानी में एक लीटर पेट्रोल का भाव आज 84 पैसे बढ़कर 97.86 रुपए हो गया. गढ़वा, चतरा, गिरिडीह, लातेहार, पलामू, साहिबगंज और चाईबासा में पेट्रोल के भाव सबसे ज्यादा हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा कीमत गढ़वा, पलामू और चाईबासा में हैं. इन तीनों जिलों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.60 रुपए रही.

चतरा, गिरिडीह और लातेहार में भी पेट्रोल का भाव 99 के पार

चतरा में 99.49 रुपए, गिरिडीह में 99.11 रुपए, लातेहार में 99.10 रुपए और साहिबगंज में 99.36 रुपए प्रति लीटर डीजल बुधवार को बिका. तेल कंपनियों ने जो रेट जारी किये हैं, उसके मुताबिक, 9 जिलों में पेट्रोल के भाव महंगे हुए. 10 जिलों में इसकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी और 5 जिलों में पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. गुमला और रामगढ़ में पेट्रोल 1-1 पैसा सस्ता हुआ है. भारत में पेट्रोलियम मंत्रालय तक तहत काम करने वाली पेट्रोलियम कंपनियां हर दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव करतीं हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Petrol Price Today: आज किस शहर में किस भाव बिक रहा पेट्रोल

शहर/जिले का नामकीमत रुपए मेंमहंगा/सस्ता
बोकारो98.22 / लीटर0.03 (-)
चतरा99.49 / लीटर0.11 (-)
देवघर97.60 / लीटर0
धनबाद97.82 / लीटर0.35 (-)
दुमका98.56 / लीटर0.58 (+)
जमशेदपुर98.31 / लीटर0.33 (-)
गढ़वा99.60 / लीटर0
गिरिडीह99.11 / लीटर0.16 (-)
गोड्डा98.58 / लीटर0.25 (+)
गुमला98.36 / लीटर0.01 (+)
हजारीबाग98.52 / लीटर0.37 (-)
जामताड़ा98.21 / लीटर0
खूंटी97.92 / लीटर0.06 (+)
कोडरमा98.88 / लीटर0.18 (+)
लातेहार99.10 / लीटर0
लोहरदगा98.75 / लीटर0
पाकुड़98.92 / लीटर0.15 (-)
पलामू99.60 / लीटर0.46 (+)
रामगढ़98.41 / लीटर0.01 (-)
रांची97.86 / लीटर0.84 (-)
साहिबगंज99.36 / लीटर0.06 (+)
सरायकेला-खरसावां97.80 / लीटर0.28 (-)
सिमडेगा98.86 / लीटर0.11 (+)
चाईबासा99.60 / लीटर0.46 (+)
Note: पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर, (+) दाम बढ़े, (-) कीमत में आयी गिरावट

झारखंड के इन 9 जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल

दुमका में 58 पैसे, गोड्डा में 25 पैसे, गुमला में 1 पैसा, खूंटी में 6 पैसे, कोडरमा में 18 पैसे, पलामू में 46 पैसे, साहिबगंज में 6 पैसे, सिमडेगा में 11 पैसे, चाईबासा में 46 पैसे महंगा हो गया है पेट्रोल.

झारखंड के इन 10 जिलों में पेट्रोल हुआ सस्ता

बोकारो में 3 पैसे, चतरा में 11 पैसे, धनबाद में 35 पैसे, जमशेदपुर में 33 पैसे, गिरिडीह में 16 पैसे, हजारीबाग में 37 पैसे, पाकुड़ में 15 पैसे, रामगढ़ में 1 पैसा, रांची में 84 पैसे और सरायकेला-खरसावां में 28 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल.

5 जिलों में पेट्रोल के भाव रहे स्थिर

झारखंड के 5 जिलों में पेट्रोल के भाव बुधवार को स्थिर रहे. जिन जिलों में पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ, उनमें देवघर, गढ़वा, जामताड़ा, लातेहार और लोहरदगा शामिल हैं. यहां पेट्रोल की कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें

रांची में 83 पैसे सस्ता हुआ डीजल, जानें आपके जिले में डीजल का आज क्या है रेट

रामगढ़ के चितरपुर में निर्माणाधीन पुल के पास शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला

जामताड़ा में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान में झारखंड प्रभारी का बड़ा बयान – महिला नेतृत्व से मजबूत होगा संगठन

पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़का आक्रोश, सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज