सांसद कला महोत्सव के तहत पेंटिंग काॅर्निवल

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर चल रहे सांसद कला महोत्सव के तहत बुधवार को कलकत्ता पब्लिक स्कूल में पेंटिंग कॉर्निवल प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2025 9:51 PM

ओरमांझी.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर चल रहे सांसद कला महोत्सव के तहत बुधवार को कलकत्ता पब्लिक स्कूल में पेंटिंग कॉर्निवल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें कुल 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छह प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 21 अक्तूबर 2025 को खेलगांव रांची में आयोजित की जायेगी. जहां बेहतर प्रदर्शन करनेवाले तीन बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा आज का भारत सशक्त और प्रगतिशील है. जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा मजबूत हो रहा है. वहीं महिलाएं भी सेना में नेतृत्व कर रही हैं. विद्यालय के निदेशक प्रभाष झा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में उत्साह और रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं. मौके पर बालक पाहन, दुर्गा शंकर साहू, लक्ष्मण साहू, अमरनाथ चौधरी, दीपक बड़ाइक, दिलीप मेहता, शशि मेहता, रोहित साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है