Ranchi News : फर्जी तरीके से हो रहा ओबीसी सर्वेक्षण, रद्द करे सरकार : वैश्य मोर्चा
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को शहर के एक होटल में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए फर्जी तरीके से ओबीसी का ट्रिपल टेस्ट किया जा रहा है.
रांची (संवाददाता). झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को शहर के एक होटल में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए फर्जी तरीके से ओबीसी का ट्रिपल टेस्ट किया जा रहा है. इसे रद्द कर नये सिरे से ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए. ताकि ओबीसी का सही आंकड़ा प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि सरकार और विपक्ष अगर ओबीसी के हितैषी हैं तो इसी विधानसभा सत्र में 27 फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव लाया जाये. अन्यथा राजनीतिक दल ओबीसी की बात करना बंद करें. बैठक में पांच मार्च से सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया. बैठक में रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, मोहन साव, अश्विनी कुमार साहु, सुरेश साहु, रामसेवक प्रसाद, सहदेव चौधरी, परशुराम प्रसाद, अशोक गुप्ता, दिलीप प्रसाद, शिव प्रसाद साहु, कृष्णा प्रसाद साहु, अनिल वैश्य, राजेंद्र साहु, राहुल कुमार साहु, राजन चौधरी, नरेश साहु, विजय प्रसाद, रेणू देवी, नम्रता सोनी, पूनम जायसवाल, हलधर साहु, मनोज चौरसिया, डॉ युगेश प्रजापति आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
