Ranchi News : डीसी की बुलायी बैठक में नहीं पहुंचे थे प्राचार्य, 31 स्कूलों को दिया नोटिस

डीएसइ द्वारा जारी नोटिस में दो दिनों में मांगा गया है जवाब

By SUNIL PRASAD | April 21, 2025 7:15 PM

रांची. मनमाना फीस वृद्धि, अभिभावक-शिक्षक संघ के गठन व आरटीइ के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के नामांकन के लिए डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने 12 अप्रैल को बैठक बुलायी थी, लेकिन इस बैठक में रांची जिले के 31 स्कूलों के प्राचार्य व प्रतिनिधि नहीं पहुंचे थे. स्कूलों के इस व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में डीएसइ ने कहा है कि बैठक में आप अथवा आपके प्रतिनिधि बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये. यह अत्यंत ही खेदजनक है. आपका यह कृत्य उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना को प्रदर्शित करता है. इसलिए आपको निर्देश दिया जाता है कि दो दिनों के अंदर अपना जवाब हमें उपलब्ध करायें कि किस परिस्थिति में आप बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित थे.

इन स्कूलों को जारी किया गया नोटिस

डीपीएस सेल टाउनशिप, संत जेवियर धुर्वा, संत फ्रांसिस हरमू, संत अलोइस अनगड़ा, विद्या निकेतन चान्हो, बाघवार अकादमी चान्हो, ए-वन पब्लिक स्कूल नेवरी, कोरोना यूनिवर्सल मनातू, होली चाइल्ड बजरा, एलए गार्डेन चुटिया, प्रभात तारा जगन्नाथपुर, मोंट फोर्ट स्कूल कांके, सेवेन स्टार अकादमी आइटीआइ, डीपीएस ग्रेटर मेसरा, आरुणी पब्लिक स्कूल बूटी, सरस्वती विद्या मंदिर खलारी, सेवा मार्ग स्कूल खलारी, मदर इंटरनेशनल मांडर, लोहिया पब्लिक स्कूल लोधमा, हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल तुपुदाना, लाला लाजपत राय रातू, लोटस मोंटेसरी रातू, एंजल स्कूल, मेटास एडवेंटिस्ट, संत मारिया स्कूल मांडर, संत चार्ल्स नामकुम, माजरेलो स्कूल नामकुम, माउंट कारमेल ओरमांझी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है