मुहर्रम जुलूस सह मेला सात को
चान्हो बाजारटांड़ में रविवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी चान्हो की बैठक जुल्फ़ान अंसारी की अध्यक्षता में हुई.
चान्हो.
चान्हो बाजारटांड़ में रविवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी चान्हो की बैठक जुल्फ़ान अंसारी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सात जुलाई को मुहर्रम जुलूस सह मेला व अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया. मुहर्रम मेला की तैयारी और इसमें अखाड़ेधारियों की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गयी. मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष मोजीबुल्लाह, कार्यकारी अध्यक्ष तारिक अनवर अंसारी, सांसद प्रतिनिधि गेयास, हफीजुल अंसारी, महबूब अंसारी, हातिम अंसारी, तजमुल अंसारी, अमानत अंसारी, सज्जाद अंसारी, मुद्दीन अंसारी, नूर मोहम्मद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.मोहर्रम मेला आठ जुलाई कोबुढ़मू. प्रखंड अंजुमन कमेटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट कार्यालय में रविवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सदर शमीम बड़ेहार ने की. बैठक में आठ जुलाई को प्रखंड के भईलमारा मैदान में मोहर्रम मेला लगाने का निर्णय लिया गया. मेला के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी गठित की गयी. जिसमें अध्यक्ष मोहित खान, उपाध्यक्ष शमीम अंसारी व नसीम अंसारी, सचिव नदीम अंसारी, उपसचिव हाफिज़ अंसारी व जहीरूद्दीन अंसारी व कोषाध्यक्ष मेहरबान अंसारी को बनाया गया. कमेटी का संरक्षक युनूस को मनोनीत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
