Fact Check: रांची की सड़कों पर Rolls-Royce लेकर निकले माही! जानिए VIRAL VIDEO की सच्चाई
MS Dhoni Viral Video: इंटरनेट पर माही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही विंटेज रोल्स-रॉयस कार चलाते नजर आ रहे हैं. लेकिन, इस वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. यहां जानिए वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई.
MS Dhoni Viral Video: कैप्टेन कूल महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं. इंटरनेट पर माही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही विंटेज रोल्स-रॉयस कार चलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में धोनी रांची की सड़कों पर विंटेज रोल्स-रॉयस चला रहे हैं.
रोल्स-रॉयस के साथ दिखे माही
विंटेज रोल्स-रॉयस कार चलाते माही का यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो को लेटेस्ट बताया जा रहा है. लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है. यह वीडियो करीब 2 साल पुराना है. जानकारी के अनुसार यह वीडियो जुलाई 2023 की है. प्रभात खबर ने 26 जुलाई 2023 को ही इस वायरल वीडियो पर खबर प्रकाशित की थी.
VIDEO: रांची की सड़कों पर Rolls Royce चलाते नजर आए MS Dhoni, वीडियो हुआ वायरल
Ms Dhoni with his Rolls Royce 1980 🥵🔥 pic.twitter.com/isdFR0sDow
— 𝙼𝚛.𝚅𝚒𝚕𝚕𝚊™ (@Shivayaaah) September 8, 2025
गाड़ियों के शौकीन हैं माही
माही के फैंस यह बात बखूबी जानते हैं कि उन्हें गाड़ियां कितनी अधिक पसंद है. साथ ही धोनी को तरह-तरह की गाड़ियों के कलेक्शन का भी बड़ा शौक है. उनके पास कम से कम 15 हाई-एंड कारें और 70 बाइक हैं. धोनी जब कभी भी अपने होमटाउन रांची आते हैं, तो अक्सर ही उन्हें रांची की सड़कों पर तरह-तरह की बाइक चलाते देखा जाता है.
इसे भी पढ़ें
अलग थी जात, घर वाले शादी को नहीं हुए तैयार, प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी, उत्तर प्रदेश से आया कॉल
Dhanbad News: तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय में असंगठित मजदूरों का हंगामा, पदाधिकारी से मारपीट
