ranchi news : रांची में जमीअतुल मोमेनीन चौरासी की बैठक में समाज सुधार और पंजीकरण पर लिये गये फैसले

जमीअतुल मोमेनीन चौरासी की सामान्य निकाय की बैठक रविवार को कोकदोरो में संस्था के अध्यक्ष माजिद अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठनात्मक विस्तार, समाज सुधार और आधिकारिक पंजीकरण से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पारित किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2025 1:28 AM

रांची. जमीअतुल मोमेनीन चौरासी की सामान्य निकाय की बैठक रविवार को कोकदोरो में संस्था के अध्यक्ष माजिद अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठनात्मक विस्तार, समाज सुधार और आधिकारिक पंजीकरण से जुड़े कई अहम प्रस्ताव पारित किये गये. सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के नाम से सोसाइटी का पंजीकरण कराने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सचिव नूर आलम को अधिकृत किया गया है. साथ ही प्रत्येक प्रखंड में उपसमिति का गठन होगा. 15 दिनों के भीतर सरपरस्त और सलाहकार कमेटी का गठन किया जायेगा. बैठक में दहेज, नशाखोरी और शादी-ब्याह में फिजूलखर्ची के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. पंचायतों और अंजुमनों की अधूरी कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी के लिए कागजात के आधार पर कल्याण विभाग से सहायता लेने का प्रयास किया जायेगा. इसके अलावा बेरोजगार युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना की जायेगी. ये हुए बैठक में शामिल बैठक में अध्यक्ष माजिद अंसारी, सचिव नूर आलम, उपाध्यक्ष रिजवान, कोषाध्यक्ष अरशद जेया, उप सचिव हरीश अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य शमीम, इजराइल अंसारी, नौशाद, जमील अख्तर, लतीफ आलम, ओवैस आजाद, नुरुल होदा, रमजान अंसारी, तबारक हुसैन, ताजुद्दीन अहमद, चांद, रफीक अंसारी, सलामत अंसारी, और जियाउद्दीन अंसारी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है