Maiya Samman Yojana: छोटी-सी गलती आपको कर देगा मंईयां सम्मान के 2500 रुपए से वंचित

Maiya Samman yojna : विभिन्न कारणों से हजारों महिलाओं के नाम भी लाभुक की सूची से हटा दिए गए है. इस वजह से भी कई महिलाओं को पैसे नहीं मिले हैं.

By Dipali Kumari | March 20, 2025 3:16 PM

Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना की 3 किस्तें (7500 रुपए) एक साथ पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे हैं. एक ओर 38 लाख महिलाएं खुशी से झूम रहीं हैं, तो बाकी महिलाएं मंईयां सम्मान का पैसा नहीं मिलने से निराश हैं. चिंतित भी हैं. पैसे अकाउंट में न आने की वजह जानने और समाधान पाने के लिए महिलाएं ब्लॉक के चक्कर काट रहीं हैं. विभिन्न कारणों से हजारों महिलाओं के नाम भी लाभुक की सूची से हटायें जा रहें है. ऐसे में आपकी एक छोटी से चूक आपको मिलने वाले 2500 रुपए से वंचित कर सकती है.

पैसे न आने की बड़ी वजह

विभाग ने 3 माह के 7500 रुपए डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में भेज दिये हैं. बड़ी संख्या में ऐसी भी लाभुक हैं, जिन्होंने केवाईसी नहीं करवाया है, उनके अकाउंट में पैसे नहीं पहुंचे हैं. सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना भी जरूरी होता है. इसलिए बैंक जाकर पता कर लें कि आपका अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

इन कारणों से कट सकता है आपका नाम

मंईयां सम्मान योजना के लिए आये आवेदनों की विभिन्न जिलों में चरणबद्ध तरीके से सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. सत्यापन के दौरान अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि मिलती है, तो उसे पेंडिंग लिस्ट में डाल दिया जा रहा है. वैसी महिलाओं के भी नाम इस लिस्ट से हटाये जा रहे हैं, जो इस योजना का लाभ पाने की योग्य नहीं हैं. अगर आप योजना का लाभ लेने के योग्य हैं और आपके आवेदन में भी कोई त्रुटि नहीं है, फिर भी आपका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है, तो आप हेल्पलाइन नंबर (1800-890-0215) पर कॉल करके या प्रखंड कार्यालय में जाकर इसकी शिकायत कर सकतीं हैं. जांच के बाद अगर आपका दावा सही रहा, तो आपके बैंक अकाउंट में पैसे आने लगेंगे.

इसे भी पढ़े

Ration Card E-KYC: झारखंड में 31 मार्च तक राशन कार्डधारी करा सकेंगे ई-केवाईसी

Ranchi Bandh: 22 मार्च को सुबह 6 बजे से रांची में चक्का जाम, बंद से इन लोगों को मिलेगी छूट

Red Alert: हजारीबाग और गिरिडीह के लिए मौसम विभाग ने जारी किया वर्षा-वज्रपात और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट