Maiya Samman Yojana: लाभुकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने छह महीने का आवंटन किया जारी, अब समय पर होगा भुगतान
Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने छह महीने का आवंटन जारी कर दिया है. इससे लाभुकों को सितंबर तक का भुगतान समय पर होगा. इस दौरान लाभुकों की संख्या में कमी आने की भी संभावना है.
Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें अब राशि के आवंटन को लेकर चिंता नहीं करनी होगी. अगले महीने से तय समय पर लाभुकों के अकाउंट में राशि भेज दी जायेगी. जानकारी के अनुसार, सरकार ने एकमुश्त छह महीनों का आवंटन जारी कर दिया है. इसके बाद सितंबर तक लाभुकों को योजना की राशि मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी.
लंबित राशि का जल्द होगा भुगतान
सूत्रों के मुताबकि, इस महीने के अंत या जून माह के पहले हफ्ते तक लाभुकों को मई की लंबित बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. इसी तरह जून के मध्य या आखिरी तक उस महीने की राशि भी लाभुकों के बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जायेगी. मालूम हो कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर माह राज्य सरकार की ओर से ढाई हजार रुपये दिये जाते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लाभुकों की संख्या में आ सकती है कमी
बताया जा रहा है कि मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों की संख्या में कमी आने की संभावना है. राज्य सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिये हैं कि योजना के लिए अयोग्य महिलायें, जैसे जो साधन-संपन्न परिवार से आती हैं. इनका नाम सूची से हटा दिया जाये. इस स्थिति में कई लाभुकों का नाम लिस्ट से बाहर हो सकता है.
क्या है योजना का उद्देश्य
बता दें कि मंईयां योजना का उद्देश्य राज्य की जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता देना है. ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर सकें. इस योजना के तहत सभी लाभुकों को हर महीने 2500 रुपये दिये जाते हैं. अब जब सरकार ने छह महीने का अग्रिम आवंटन कर दिया है, तो लाभुकों को समय पर राशि मिलेगी.
इसे भी पढ़ें
