झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ममले में ईडी को सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये निर्देश

Madhu Koda News: मनी लाउंडरिंग केस की जांच करने वाली सेंट्रल एजेंसी ईडी ने झारखंड हाईकोर्ट के 8 नवंबर, 2023 के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Madhu Koda News: झारखंड के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मधु कोड़ा मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी को एक निर्देश दिया है. मधु कोड़ा के खिलाफ मुकदमे पर लगी रोक को हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची को शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट का रुख करने के लिए कहा है.

झारखंड हाईकोर्ट ने लगा थी आगे की कार्यवाही पर रोक

मनी लाउंडरिंग केस की जांच करने वाली सेंट्रल एजेंसी ईडी ने झारखंड हाईकोर्ट के 8 नवंबर, 2023 के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरोप तय करने के विरुद्ध मधु कोड़ा की याचिका को स्वीकार करते हुए निचली अदालत में आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी.

सुप्रीम कोर्ट में बोले एसवी राजू- 77 में 25 की गवाही हो चुकी है पूरी

ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ को बताया कि 77 गवाहों में से 25 से पूछताछ पूरी हो चुकी है. इस स्तर पर किसी मुकदमे पर झारखंड हाईकोर्ट रोक नहीं लगा सकता. इस पर पीठ ने ईडी के वकील एसवी राजू से कहा कि उन्हें जांच एजेंसी की शिकायतों को हाईकोर्ट के सामने उठाना चाहिए था, क्योंकि मामला अब भी वहां लंबित है.

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के वकील से कहा- हाईकोर्ट जाएं

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने ईडी के वकील को सुझाव दिया कि शीर्ष अदालत के समक्ष प्रवर्तन निदेशालय की याचिका लंबित रखी जाएगी. इस बीच, एजेंसी मुकदमे पर रोक हटाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है. एसवी राजू ने इस पर सहमति जताते हुए हाईकोर्ट में दायर की जाने वाली उनकी अर्जी के त्वरित निपटारे का निर्देश का अनुरोध किया.

7 दिन में ईडी की अर्जी पर विचार करे हाईकोर्ट – शीर्ष अदालत

पीठ ने ईडी की याचिका को 25 नवंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट को निर्देश दिया कि वह एजेंसी की अर्जी दाखिल होने के 7 दिनों के भीतर उस पर विचार करे. जज ने यह भी कहा कि एसवी राजू संबंधित तथ्यों को हाईकोर्ट के संज्ञान में लाएं. इस बीच हम आपकी याचिका को यहां लंबित रख रहे हैं.

3500 करोड़ के धनशोधन केस में कोड़ा समेत 5 पर आरोप तय

रांची की एक विशेष अदालत ने मधु कोड़ा और 5 अन्य के खिलाफ करीब 3,500 करोड़ रुपए के धनशोधन के मामले में आरोप तय किए थे. झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में निचली अदालत में आगे की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. इसी मामले में ईडी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

Also Read

झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए किया ये आग्रह

प्रभात खबर से खास बातचीत में बोली गीता कोड़ा- मधु कोड़ा के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंकनेवालों की दुकान अब बंद

मधु कोड़ा सहित इन नौ लोगों के केस में झारखंड हाईकोर्ट ने CBI, सरकार और ईडी से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

मधु कोड़ा की सक्सेस स्टोरी : आजसू से राजनीति शुरू की, RSS से भाजपा में आये खदान श्रमिक के सीएम बनने की कहानी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >