पलामू के सतबरवा से अगवा टेंपो चालक बरामद
थाना क्षेत्र से अगवा टेंपो चालक सफी अहमद को पुलिस ने आठ घंटे में ही बरामद कर लिया.
प्रतिनिधि, चान्हो.
थाना क्षेत्र से अगवा टेंपो चालक सफी अहमद को पुलिस ने आठ घंटे में ही बरामद कर लिया. पंडरी निवासी सफी अहमद को सोमवार को दोपहर में करीब 3.30 बजे एनएच-75 में करकट चौरा के निकट से स्काॅर्पियो सवार लोगों ने अगवा कर लिया था. उसे छोड़ने के बदले डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. घटना की जानकारी मिलने पर चान्हो पुलिस टेंपो चालक को मुक्त कराने के प्रयास में जुटी हुई थी. उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार स्काॅर्पियो सवार लोगों का पीछा कर रही पुलिस ने चालक को रात करीब 11 बजे पलामू के सतबरवा के समीप से बरामद कर लिया. पुलिस के अनुसार उनकी बढ़ती दबीश से स्काॅर्पियो सवार सफी को सतबरवा के समीप छोड़ भाग निकले. थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि सफी को अगवा करने के बाद अपहर्ता रांची की ओर जाने के बजाये सोनचीपी के बाईपास से घूमकर पलामू की ओर निकल गये थे. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
