खूंटी: नौ उम्मीदवारों का प्रपत्र रद्द, अब मैदान में सात प्रत्याशी

सात प्रत्याशी मैदान में

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 6:52 PM

खूंटी. खूंटी लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रत्याशियों के नामांकन की स्क्रूटनी हुई. खूंटी से कुल 16 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया था. इनमें नौ प्रत्याशियों के नामांकन को अयोग्य पाया गया. उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया. नौ उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद चुनावी मैदान में अब सिर्फ सात उम्मीदवार शेष रह गये हैं. जिन उम्मीदवारों का नामांकन अस्वीकार किया गया है, उनमें अबुआ झारखंड पार्टी से सोमा मुंडा, भागीदारी पार्टी से जयपाल मुंडा, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से समड़ोम गुड़िया, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से ही सामुएल पूर्ति, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया से थाॅमस डांग, झारखंड पार्टी से प्यारा मुंडू, लोकहित अधिकारी पार्टी से काशानाथ संगा, निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध पूर्ति और अहलाद केरकेट्टा शामिल हैं. इसके बाद चुनावी मैदान में अब भाजपा से अर्जुन मुंडा, कांग्रेस से कालीचरण मुंडा, झारखंड पार्टी से अर्पणा हंस, भारत आदिवासी पार्टी से बबीता कच्छप, बहुजन समाज पार्टी से सावित्री देवी, निर्दलीय उम्मीदवार बसंत कुमार लोंगा और पास्टर संजय कुमार तिर्की रह गये हैं. अयोग्य पाये गये उम्मीदवारों को लेकर उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि अलग-अलग कारणों से उम्मीदवारों के नामांकन को अयोग्य पाया गया है. कुछ में प्रस्तावकों की संख्या कम थी. वहीं कुछ उम्मीदवारों का एफिडेविट में कमियां थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version