हिंदुत्व व ईसाइयत से दूर रखें सरना धर्म को

हिंदुत्व व ईसाइयत से दूर रखें सरना धर्म को

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2020 1:47 AM

रांची: ऑल झारखंड स्टूडेंटस यूनियन (आजसू) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष ललित कुमार महतो ने कहा कि झारखंड के सभी आदिवासी, गैर आदिवासी व मूलवासी को सरना धर्म को हिंदुत्व व ईसाइयत से दूर रखना चाहिए. सरना को पवित्र बनाये रखें. मेरा सभी झारखंडवासियों से यह अनुरोध है कि आपसी मतभेद को भूल कर सरना धर्म कोड को लागू कराने के लिए एकजुट हों. सरना धर्म कोड लागू कराना ही हमारा सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक उद्देश्य होना चाहिए.