Ranchi News : अस्पतालों में पर्याप्त ओआरएस व दवा की व्यवस्था रखने का निर्देश

भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दिया निर्देश. मौसम विभाग ने इस वर्ष अत्यधिक गर्मी व लू की संभावना जतायी है.

By RAJIV KUMAR | April 25, 2025 12:41 AM

रांची. भारत सरकार के मौसम विभाग ने इस वर्ष अत्यधिक गर्मी व लू की संभावना जतायी है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और पीएचसी-सीएचसी में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस, सलाइन और जरूरी दवा का स्टॉक रखने का निर्देश दिया है. वहीं, सरकारी और निजी अस्पतालों में भी गर्मी को देखते हुए सभी आवश्यक इंतजाम करने को कहा गया है. अलग से वार्ड तैयार करने के साथ-साथ कूलिंग ट्रीटमेंट की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है.

रिम्स में भी तैयारी शुरू

इधर, राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. गुरुवार को प्रभारी निदेशक डॉ शशिबाला सिंह ने दवा के स्टॉक को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि अस्पताल में कई आवश्यक दवा की उपलब्धता शून्य है. इस मामले को प्रभारी निदेशक ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने शीघ्र जरूरी दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

हाल ही में जारी किये गये निर्देश

– चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ को तैयार रखें

– इमरजेंसी हीट स्ट्रोक यूनिट स्थापित करें- एंबुलेंस चालक और पारा मेडिकल को थर्मल इमरजेंसी रिस्पांस का प्रशिक्षण दिया जाये

-निर्माण स्थान, ईंट भट्ठा, बाजार और संवेदनशील स्थानों के लिए मोबाइल यूनिट बनायी जाये

– लू पीड़ित मरीजों का नियमित फॉलो-अप हो

– अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के लिए रिपोर्टिंग सिस्टम सर्विलांस हो- निःशुल्क ओआरएस और हाइड्रेशन पैक उपलब्ध करायें

– सार्वजनिक स्थलों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है