26 सितंबर को कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, IMD ने जारी किया वेदर फोरकास्ट

Kal Ka Mausam: 26 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. कहा है कि राजधानी रांची समेत समूचे झारखंड में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.

Kal Ka Mausam: दुर्गा पूजा करीब आ चुकी है, लेकिन वर्षा रुकने का नाम नहीं ले रही. मौसम विभाग ने कल भी झारखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 26 सितंबर को झारखंड में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है. साथ ही यह भी कहा है कि अगले 5 दिन तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

येलो अलर्ट जारी कर मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि गुरुवार को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका चल सकता है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात भी होने की आशंका है.

Kal Ka Mausam: रांची में 2 बार वर्षा होने की संभावना

झारखंड की राजधानी रांची में 26 सितंबर को बादल छाये रहेंगे. एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. रांची का उच्चतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है. रांची में इस सीजन अब तक 1753.3 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से अधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची में 11.6 मिलीमीटर वर्षा हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन जिलों में 1000 मिलीमीटर से अधिक हुई वर्षा

राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर, डालटेनगंज, बोकारो-थर्मल और चाईबासा में एक हजार मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो चुकी है. रांची में 1753.3 मिमी, जमशेदपुर में 1806.0 मिमी, डालटेनगंज में 1228.2 मिमी, बोकारो-थर्मल में 1246.1 मिमी और चाईबासा में 1268.9 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. बोकारो में 1012.0 मिमी, चतरा में 1012.9 मिमी, धनबाद में 1356.5 मिमी, दुमका में 1234.1 मिमी, गिरिडीह में 1061.1 मिमी, गुमला में 1058.8 मिमी, हजारीबाग में 1004.7 मिमी, जामताड़ा में 1260.6 मिमी, लातेहार में 1360.8 मिमी, लोहरदगा में 1069.5 मिमी, रामगढ़ में 1287.7 मिमी, साहिबगंज में 1074.4 मिमी, सरायकेला-खरसावां में 1479.9 मिमी, सिमडेगा में 1263.5 मिमी वर्षा हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे के दौरान कहां-कितनी बारिश हुई

  • मंझारी में 21.0 मिलीमीटर
  • मझगांव में 17.6 मिलीमीटर
  • तांतनगर में 15.2 मिलीमीटर
  • हाटगम्हरिया में 12.8 मिलीमीटर
  • बीएयू कांके में 12.2 मिलीमीटर
  • रांची एयरपोर्ट में 11.6 मिलीमीटर
  • आईएआर नामकुम में 11.3 मिलीमीटर
  • गोला में 11 मिलीमीटर
  • मनोहरपुर में 10.8 मिलीमीटर
  • पालकोट में 10.4 मिलीमीटर
  • आनंदपुर में 10 मिलीमीटर
  • गुदड़ी में 8.6 मिलीमीटर
  • सोनुवा में 8.2 मिलीमीटर
  • मांडू में 8 मिलीमीटर
  • गोइलकेरामें 5.8 मिलीमीटर
  • पतरातू में 5.0 मिलीमीटर
  • झारखंड में 2.1 मिलीमीटर

इसे भी पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, डीजीपी के सामने डाले हथियार

25 से 29 सितंबर तक झारखंड में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

झारखंड को वर्ष 2030 तक मलेरिया से मुक्त करने का लक्ष्य, रांची में बोले एनएचएम के शशि प्रकाश झा

Success Story: रसोई से सीधे बिजनेस की दुनिया में, बोकारो की बबीता आज कमा रही है लाखों, जानिए कैसे पलटी किस्मत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >