झारखंड में चल रहे गठबंधन को बनायेंगे मॉडल, कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद प्रभात खबर से बीतचीत में बोले के राजू

Jharkhand Congress: झारखंड के नये कांग्रेस प्रभारी के राजू ने प्रभात खबर से खास बातचीत की है. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि हम राज्य में चल रहे गठबंधन को मॉडल बनायेंगे. उन्होंने यह भी बताया वह जल्द झारखंड आकर पार्टी नेताओं से रिव्यू करेंगे.

By Sameer Oraon | February 16, 2025 8:50 AM

रांची, आनंद मोहन : झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि हम झारखंड में इस गठबंधन को मॉडल बनायेंगे. सरकार के साथ समन्वय कर चलना है. संगठन का काम अपनी जगह है और गठबंधन अपनी जगह है. सरकार को फोकस करना है कि वह जनता को किये वायदे पूरा करें. समाज के दबे कुचले वर्ग का ध्यान रखें और संगठन सरकार के अच्छे काम को लेकर जनता के बीच जाये. कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद के राजू ने प्रभात खबर से बातचीत की.

के राजू बोले- जल्द आएंगे झारखंड, नेताओं के साथ होगा रिव्यू

के राजू ने मंत्री-विधायकों की जवाबदेही के सवाल पर कहा कि मैं जल्द ही झारखंड आऊंगा. इसके बाद पार्टी के नेताओं के साथ रिव्यू करूंगा. उन्होंने कहा कि संगठन के विस्तार को लेकर सबको स्पेशल एफर्ट (विशेष प्रयास) लगाने की जरूरत है. मंत्री- विधायकों की जवाबदेही भी तय होगी. मंत्री-विधायक सिर्फ अपने क्षेत्र तक सीमित नहीं रहें, दूसरी क्षेत्रों में भी पार्टी का काम देखें. पार्टी के साथ इनका कनेक्शन कमजोर नहीं होना चाहिए.

झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

के राजू बोले उनका फोकस गांव और ब्लॉक

के राजू ने कहा कि पार्टी को मजबूत व बेहतर बनाने के लिए नये लोगों को आगे लाना ही होगा. एससी, एसटी ओबीसी व अन्य पिछड़े लोगों के बीच से नये लीडरशिप की तलाश करनी होगी. झारखंड में भी जो सामाजिक तानाबाना है, उसको देखते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. युवाओं में बड़ी संभावना है और इसको आगे ले जाना है. कहा कि मेरा फोकस गांव और ब्लॉक होंगे. ग्रास रूट में हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश होगी. मैं केवल और केवल ऑर्गनाइजेशन पर ही फोकस करूंगा

महिला सशक्तिकरण का मॉडल तैयार किया था

के राजू आंध्रप्रदेश में महिला सशक्तीकरण के लिए किये गये काम को लेकर चर्चित हुए. उन्होंने आंध्रप्रदेश में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप का निर्माण किया था. सहकारी समितियां बनायीं. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नवाचार बनाया. इस फॉर्मूले को अन्य राज्यों ने भी अपनाया. साथ ही वह सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार जैसी नीतियों के ड्राफ्ट कमेटी में शामिल रहे.

कांग्स की रणनीति बनाने में के राजू की रही है बड़ी भूमिका

आंध्र प्रदेश कैडर के पूर्व आइएएस अधिकारी के राजू को झारखंड की कमान मिली है. के राजू कांग्रेस के शीर्षस्थ नेताओं की मंडली में शुमार रहे हैं. 2013 में वह सोनिया गांधी के नेतृत्व में बनी राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सचिव भी रहे हैं. कांग्रेस की रणनीति संगठन के फॉर्मूले तय करने में इनकी बड़ी भूमिका रही है. अपने समय के तेजतर्रार आइएएस अधिकारी श्री राजू फिलहाल संगठन के एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर हैं. हाल ही कांग्रेस ने इन्हें एससी एसटी वर्ग से नये लीडर के तलाशने और उसे तराशने की अहम जिम्मेवारी दी थी. देश भर में के राजू के नेतृत्व में लीडरशिप बिल्डिंग प्रोग्राम चला. के राजू अब गुलाम अहमद मीर की जगह झारखंड में संगठन को दुरुस्त करेंगे.

Also Read: सोनी टीवी के डांस टशन में ‘दादी’ बनीं धनबाद की बुजुर्ग तारामती चौरसिया, महाकुंभ स्नान के बाद हुई थीं वायरल