Cricket : धनबाद ने गुमला को छह विकेट से किया पराजित
जेएससीए अंडर-23 अंतर जिला क्रिकेट
गोड्डा. जेएससीए अंडर-23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन धनबाद ने गुमला को छह विकेट से हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की टीम 45.1 ओवर में 201 रन बना कर आउट हो गयी. मनीष उरांव ने 93 रन की पारी खेली. यमुना झा ने 34 रन बनाये. धनबाद के मोहम्मद कुनैन कुरेशी ने तीन और अनुराग सिंह ने दो विकेट लिये. धनबाद ने जवाब में 33.1 ओवर में चार विकेट पर 202 रन बना कर मैच जीत लिया. धनबाद की ओर से मोहम्मद कुनैन कुरेशी ने सर्वाधिक नाबाद 52 रन की पारी खेली. अनुराग सिंह ने 51 रन बनाये. कुनैन कुरैशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पर्यवेक्षक संयुक्त बिहार (झारखंड) रणजी टीम के कप्तान रह चुके काजल दास ने दिया. अंपायर की भूमिका में अमित हाजरा, इफ्तेखार शेख एवं स्कोरर की भूमिका में दीपक कुमार मौजूद थे. मौके पर क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अमित बोस, संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, संयुक्त सचिव मोहम्मद किरमान अंसारी, मुकेश मंडल, अवधेश कुमार, राजीव भंडारी, सनम कुमार, अंजन कुमार, कन्हैया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
