आज रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश संभव, येलो अलर्ट, 28 से राहत की उम्मीद

Jharkhand Weather Today 26 september: झारखंड में हुई बारिश की वजह से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. रांची के तापमान में पिछले 24 घंटे में 2.3 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. आज 27 सितंबर को पूरे झारखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Mithilesh Jha | September 27, 2025 6:05 AM

Jharkhand Weather Today: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र के और गहराने से झारखंड के कई इलाकों में शुक्रवार को दोपहर बाद से भारी बारिश हुई. निम्न दबाव वाला क्षेत्र शनिवार की सुबह ओड़िशा व आंध्रप्रदेश की तरफ बढ़ जायेगा, इसके संकेत मिले हैं. ऐसे में इसकी नमी का असर पूरे राज्य पर पड़ेगा. खासकर कोल्हान और सिमडेगा इलाके में ज्यादा असर रहेगा. शनिवार को रांची सहित कई इलाकों में वज्रपात व तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

28 से 30 सितंबर तक मिल सकती है वर्षा से राहत

मौसम विभाग के अनुसार, 28 से 30 सितंबर तक लोगों को लगातार बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, दोपहर बाद वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में एक व दो अक्तूबर को भी एक बार फिर से निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना नजर आ रही है, जिससे रांची सहित कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. बारिश से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. रांची के तापमान में पिछले 24 घंटे में 2.3 डिग्री सेसि की गिरावट आ गयी. शुक्रवार को रांची का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेसि रहा.

बोड़ाम में वज्रपात से दो की मौत

शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम प्रखंड के नामशोल गांव में चक्रधर कुंभकार (50) और प्रभाष सिंह (45) की मौत हो गयी. दोनों दोपहर में खेत में काम कर रहे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हस्ता नक्षत्र आज से, 11 अक्तूबर तक रहेगा

पंचांग के अनुसार हस्ता (हथिया) नक्षत्र शनिवार से शुरू हो रहा है. इसका समापन 11 अक्तूबर को सुबह 10.51 बजे हो जायेगा. इसके बाद से चित्रा नक्षत्र लग जायेगा, जो 24 अक्तूबर तक रहेगा. इसके बाद से स्वाति नक्षत्र शुरू हो जायेगा, जिसका समापन छह नवंबर को होगा. इसी के साथ वर्षा ऋतु का भी समापन हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें

दुर्गोत्सव के उमंग पर मौसम की मार, तेज हवा से 15 लाख का पंडाल धराशायी

आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातू रोड और पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

लोहरदगा में नहीं थम रहा गजराज का तांडव, अधेड़ को कुचल कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

100 कारतूस रखने वाले कांके के जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को किस आधार पर मिली जमानत?