Jharkhand Weather: कमजोर पड़ा मानसून, पाकुड़ में हुई सबसे ज्यादा 42.2 मिमी वर्षा

Jharkhand Weather: झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कमजोर रहा. इसकी वजह से बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई. इस दौरान पाकुड़ में सबसे ज्यादा 42.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. मौसम विभाग ने कहा है कि आज कई जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी. कुछ जगहों पर वर्षापात होने की भी संभावना है. मौसम अपडेट यहां जानें.

By Mithilesh Jha | August 28, 2025 3:25 PM

Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून कमजोर पड़ गया है. पिछले 24 घंटे की बात करें, तो कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. सबसे ज्यादा 42.2 मिलीमीटर वर्षा पाकुड़ जिले के महेशपुर में हुई है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले 2 दिन तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

कुछ जगहों पर गरज के साथ आंधी-तूफान वज्रपात का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि आज राज्य में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ आंधी-तूफान और वज्रपात होने की संभावना है.

झारखंड के 20 जिलों में गरज के साथ वर्षा-वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़कर झारखंड (Jharkhand Weather) के शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यानी राज्य के 20 जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा और वज्रपात हो सकती है. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकतीं हैं. जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहां कुछ जगहों पर वज्रपात होने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Jharkhand Weather: रांची में विजिबिलिटी सबसे कम 1600 मीटर

पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची में 27.4 मिलीमीटर वर्षा हुई, तो बहरागोड़ा में 16.6 मिलीमीटर. इस दौरान रांची की विजिबिलिटी सबसे कम 1600 मीटर रही. रांची में हिनू का उच्चतम तापमान सबसे ज्यादा 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. नामकुम में यह 28.6 डिग्री और कांके में 29.4 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो हिनू में 22.2 मिमी, नामकुम में 20.6 मिमी और कांके में 21.5 मिमी वर्षा हुई.

इसे भी पढ़ें : नीरज सिंह हत्याकांड में 8 साल बाद आया फैसला, धनबाद की अदालत ने संजीव सिंह को किया बरी

रांची के हिनू में हुई 27.4 मिलीमीटर वर्षा

राजधानी रांची के हिनू में 27.4 मिलीमीटर वर्षा हुई, तो नामकुम में 19 मिलीमीटर और कांके में 8.4 मिलीमीटर वर्षापात हुआ. इस दौरान गोड्डा में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.5 डिग्री गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में दर्ज किया गया.

24 घंटे के दौरान कहां, कितनी बारिश हुई

जगह का नाम24 घंटे के दौरान वर्षापात
महेशपुर42.2 मिलीमीटर
रांची27.4 मिलीमीटर
बंदगांव20.3 मिलीमीटर
नामकुम19.0 मिलीमीटर
बहरागोड़ा16.6 मिलीमीटर
मसानजोर16.6 मिलीमीटर
गोविंदपुर डीवीसी13.2 मिलीमीटर
मंझारी13.0 मिलीमीटर
अड़की12.2 मिलीमीटर
गोइलकेरा11.6 मिलीमीटर
गोविंदपुर9.4 मिलीमीटर
बीएयू कांके8.4 मिलीमीटर
चंदनकियारी8.4 मिलीमीटर
जेडआरएस दुमका7.4 मिलीमीटर
पुटकी7.0 मिलीमीटर
हाटगम्हरिया5.6 मिलीमीटर
डुमरी डीवीसी5.5 मिलीमीटर
स्रोत : मौसम विभाग

इसे भी पढ़ें

झारखंड विधानसभा में विश्वविद्यालय विधेयक पर भाजपा विधायकों का हंगामा

नगड़ी में आदिवासियों के प्रदर्शन पर केस से नाराज लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला जलाया

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने माना – झारखंड में हो रही यूरिया की कालाबाजारी, कही ये बात

JPSC पास करने वाली पहाड़िया समुदाय की पहली महिला को झारखंड पुलिस ने किया सम्मानित

दुकान-दुकान भटक रहे किसान, नहीं मिल रही यूरिया, गुमला में 176363 हेक्टेयर में हो चुकी है धान की खेती