कड़कड़ाती ठंड से ठिठुर रहा झारखंड, सिमडेगा का पारा 6 से नीचे, जानें कब से मिलेगी राहत
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में सर्दी का असर बढ़ गया है. सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 5.7°C और गुमला में 6°C रिकॉर्ड किया गया. राज्य के दस जिलों में तापमान 10°C से नीचे है. मौसम विभाग के अनुसार 28 नवंबर से तापमान में 2-4°C की बढ़ोतरी हो सकती है. शीतलहर और ठंडी हवाओं से बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा के मरीज सतर्क रहें.
Jharkhand Weather Forecast, रांची : झारखंड में सर्दी का असर बढ़ गया है. पिछले दो दिनों से राज्य में ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं गोड्डा का न्यूनतम पारा 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
राज्य के 10 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड के दस जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच चुका है. सिमडेगा के बाद गुमला सबसे ठंडा जिला रहा है, जहां पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तेज ठंड और बर्फीली हवाओं के कारण सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है.
Also Read: आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, पढ़ें; मौसम विभाग का वेदर अपडेट
न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 नवंबर से हवाओं का रुख बदलने की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. यह बदलाव दो दिसंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान सुबह के समय धुंध और कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिन में आसमान में आंशिक बादल नजर आने की उम्मीद है.
बढ़ रहा शीतलहर का असर
राज्य में शीतलहर का असर लगातार बढ़ रहा है. तेज हवा और गिरते तापमान के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि कम तापमान और ठंडी हवाएं मिलकर शीतलहर को और खतरनाक बना देती हैं. ऐसे में बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा के मरीज खास सतर्कता बरतें. रात और सुबह के समय घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. इससे सड़क हादसे की आशंकाएं भी बढ़ जाती हैं. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
Also Read: गुमला सबसे ठंडा, रांची में भी बढ़ी सर्दी! जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
