झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम? 7 अप्रैल से तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में आज रामनवमी की धूम है. मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहने का अनुमान है. सात अप्रैल से झारखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. नौ अप्रैल तक इसका असर दिख सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी.

By Guru Swarup Mishra | April 6, 2025 5:20 AM

Jharkhand Weather Alert: रांची-आज रामनवमी है. मौसम विभाग की मानें तो रामनवमी पर झारखंड में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इसके अगले दिन से चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलनेवाला है. सात अप्रैल से तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आज रामनवमी पर आसमान रहेगा साफ


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. रामनवमी आज रविवार (छह अप्रैल 2025) को है. इसे लेकर चारों तरफ उत्साह का माहौल है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

सात अप्रैल से तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट


तपती गर्मी से लोगों को फिर राहत मिलनेवाली है. सात अप्रैल से झारखंड में मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. नौ अप्रैल 2025 तक इसका असर देखने को मिल सकता है. तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. गरज के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर लोगों से सतर्क रहने को कहा है. येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिकों ने की है ये अपील


मौसम वैज्ञानिकों ने आम लोगों से अपील की है कि खराब मौसम हो तो सावधान रहें. भूलकर भी पेड़ के नीचे खड़े नहीं हो. बिजली के खंभों से भी दूर रहें. किसान खेतों की ओर नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

ये भी पढ़ें: झारखंड में रामनवमी पर कैसा रहेगा मौसम, चिलचिलाती धूप से कब मिलेगी राहत? बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

ये भी पढ़ें: रामनवमी पर रांची में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक हथियारों से लैस रहेंगे रामभक्त