Weather Update: इतना गर्म रहा झारखंड, ऐसी है मॉनसून की रफ्तार

jharkhand weather, monsoon: रांची : झारखंड का उत्तरी-पश्चिमी भाग पिछले हफ्ते सबसे गर्म रहा. इस इलाके में सप्ताह के अंतिम दिनों में लू का प्रकोप रहा और तापमान 30 डिग्री से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

By Mithilesh Jha | May 28, 2020 3:36 PM

रांची : झारखंड का उत्तरी-पश्चिमी भाग पिछले हफ्ते सबसे गर्म रहा. इस इलाके में सप्ताह के अंतिम दिनों में लू का प्रकोप रहा और तापमान 30 डिग्री से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है.

Also Read: Cyclone Amphan: दीघा-हटिया के बीच टकराया ‘अम्फान’, तो झारखंड में दिखा ऐसा असर, ओड़िशा में गुमला-पलामू के 27 मजदूर फंसे

मौसम विभाग ने गुरुवार (28 मई, 2020) को 15 दिन के मौसम का पूर्वानुमौन जारी किया, जिसमें कहा है कि दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्वी-मध्य अरब सागर में 31 मई, 2020 तक निम्न दबाव का क्षेत्र बनता दिख रहा है, जो इस बात का संकेत है कि दक्षिण-पूर्व मॉनसून अपने समय पर यानी 1 जून, 2020 को केरल के तट पर दस्तक दे सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों, मालदीव-कोमोरिन के कुछ इलाकों के साथ-साथ अंडमान सागर और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय हो चुका है. आने वाले 48 घंटे में मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी यह सक्रिय हो जायेगा.

Also Read: Weather Today: आ गयी मौसम विभाग की चेतावनी, रांची, खूंटी, सिमडेगा और गुमला में 2-3 घंटे में शुरू होगी बारिश

मौसम विभाग ने 29 मई से 11 जून तक के एक पखवाड़े के पूर्वानुमान को दो भागों में बांटा है. 29 मई से 4 जून तक के लिए जारी अपने अनुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान झारखंड के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने का अनुमान है. वहीं, दूसरे हफ्ते में यानी 5 जून से 11 जून के बीच अधिकतर जगहों पर सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.

तापमान को लेकर भी एक पखवाड़े के पूर्वानुमान को हिस्सों में बांटा गया है. इसमें कहा गया है कि 29 मई से 4 जून के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से कम या सामान्य यानी 31 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं दूसरे हफ्ते (5 जून से 11 जून) तक का तापमान 32 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जो सामान्य से कम है.

Also Read: Weather: बदल गया रांची का मौसम, आ गयी नयी चेतावनी, जानें क्या है आपके शहर का हाल

विभाग ने कहा है कि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे ही रहेगा. 29 मई से 4 जून के बीच राज्य के अधिकतर हिस्सों का न्यूनतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि 5 जून से 11 जून के बीच यह 22 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि पिछले सप्ताह प्रदेश का न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ा और प्रदेश के कुछ भागों में सामान्य से लेकर सामान्य से कुछ कम रहा. इसी तरह अधिकतम तापमान सामान्य से कम था, जो धीरे-धीरे बढ़कर सामान्य और फिर सामान्य से अधिक हो गया.

Also Read: हजारीबाग में 24 घंटे में 98.2 मिमी बारिश, 2.5 सेमी तक के ओले गिरे, मौसम विभाग ने फिर जारी की बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि पिछले सप्ताह राज्य में 6.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो इस दौरान होने वाली सामान्य बारिश 12.3 मिमी से कम है. यानी इस दौरान 49 फीसदी कम वर्षा हुई. पूरे प्रदेश की बात करें, तो 24 जिलों में से एकमात्र जिला में बहुत अधिक बारिश हुई. 2 जिलों में अधिक बारिश हुई, 3 जिलों में सामान्य, 7 जिलों में कम, 4 जिलों में बहुत कम और 8 जिलों में बिल्कुल बारिश नहीं हुई.

मौसम केंद्र का बुलेटिन बताता है कि इस वर्ष प्री मॉनसून के दौरान 207.2 मिमी वर्षा हुई. 1 मार्च से 28 मई, 2020 के बीच आमतौर पर 78.1 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार सामान्य से बहुत अधिक करीब 165 फीसदी ज्यादा वर्षा हुई. इस दौरान सभी 24 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version