Jharkhand Politics: जनता को गुमराह कर रही बीजेपी, बाबूलाल मरांडी पर बरसे झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय

Jharkhand Politics: झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने चाईबासा सदर अस्पताल से जुड़ी घटना पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को घेरा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी है. राज्य सरकार ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है. किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | November 3, 2025 6:55 PM

Jharkhand Politics: रांची-झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने चाईबासा सदर अस्पताल से जुड़ी घटना पर भाजपा द्वारा राज्यव्यापी धरना देने को “निर्लज्ज राजनीति”बतायी है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जैसे ही थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की घटना सामने आई, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को जांच का आदेश दिया. वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. राज्य सरकार किसी को भी बख्शने वाली नहीं है. बाबूलाल मरांडी को शर्म आनी चाहिए कि वह इस त्रासदी को भी राजनीतिक मंच बना रहे हैं. उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें इतनी चिंता तब नहीं हुई थी जब भाजपा के शासन में दर्जनों ब्लड बैंक बिना लाइसेंस के चल रहे थे.

जनता को गुमराह कर रही है भाजपा


झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा यह भूल रही है कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा भाजपा की पूर्ववर्ती सरकारों ने की थी. वर्षों तक अव्यवस्था और भ्रष्टाचार पनपने दिया गया था, अब जब मौजूदा सरकार सुधार के प्रयास कर रही है, तो भाजपा अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि झामुमो सरकार ने ब्लड बैंकों की सख्त मॉनिटरिंग शुरू कर दी है और दोषियों को जेल भेजने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले में कुछ पदाधिकारियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में ब्लड बैंक मैनेजमेंट सिस्टम होगा दुरुस्त, प्रशिक्षित किए गए छह मास्टर ट्रेनर

जल्द सच आएगा सामने-विनोद पांडेय


विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ झूठ फैलाना और जनता को भड़काना रह गया है. जनता समझ चुकी है कि भाजपा को बच्चों की नहीं, सत्ता की चिंता सता रही है. राज्य सरकार पारदर्शी जांच कराएगी और सच्चाई जनता के सामने आएगी. बहुत जल्द पूरा सच जनता के सामने आएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में चलती मालगाड़ी से फिर चावल की बोरियों की चोरी, दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम