झारखंड के विधायकों तक पैसे पहुंचाने वाले व्यवसायी के यहां छापा, 3 लाख से अधिक रकम व चांदी के सिक्के बरामद

हावड़ा के पांचला स्थित रानीहाट मोड़ से एक कार से 49 लाख 37 हजार रुपये कैश बरामद हुए थे. सीआइडी ने आरोपी विधायकों तक मोटी रकम पहुंचाने वाले व्यवसायी के यहां छापा मारा

By Prabhat Khabar | August 3, 2022 6:55 AM

रांची: झारखंड कांग्रेस विधायकों के कार से कुछ दिन पहले कोलकाता के रानी मोड़ से 49 लाख 37 हजार रुपये कैश बरामद हुए थे. इस मामले में पांच आरोपी जिसमें राज्य के तीन विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगाड़ी, इरफान अंसारी भी शामिल थे की गिरफ्तारी हुई. कोर्ट के आदेश पर अब इस मामले की जांच सीआइडी कर रही है.

सीआइडी ने आरोपी विधायकों तक मोटी रकम पहुंचाने के आरोप में मंगलवार को लालबाजार की बीकानेर बिल्डिंग में स्थित व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल के दफ्तर में छापेमारी की.करीब चार घंटे तक चली छापेमारी में उनके दफ्तर से तीन लाख 31 हजार 700 रुपये नकद और चांदी के 250 सिक्के जब्त किये गये. साथ ही बैंक के कागजात, कुछ पासपोर्ट, दफ्तर के इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज भी हाथ लगे हैं.

इसके बाद सीआइडी ने दफ्तर को सील कर दिया. सीआइडी अधिकारियों का कहना है कि जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच में कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. उधर, घटना के बाद से आरोपी व्यवसायी फरार है. उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

आरोपियों से पूछताछ में उक्त व्यवसायी का नाम सामने आया था. उक्त व्यवसायी शेयर ट्रेडिंग के साथ ही हवाला कारोबार से भी जुड़े हैं. चर्चा है कि जिस व्यवसायी के यहां सीआइडी ने छापेमारी की है. वहां पैसा लाने के लिए इरफान का करीबी कुमार प्रतीक भी गया था. हालांकि इसकी पुष्टि सीआइडी ने नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version