लोड शेडिंग से खलारी, राय, हेंदेगीर समेत दर्जनों गांवों में बिजली संकट

बचरा विद्युत सबस्टेशन में लगा पावर ट्रांसफार्मर विगत छह महीने से जला हुआ है.

By DINESH PANDEY | December 7, 2025 9:57 PM

खलारी. जेबीवीएनएल के बचरा विद्युत सबस्टेशन में लगा 33/11 केवी का पांच एमवीए क्षमता वाला पावर ट्रांसफार्मर विगत छह महीने से जला हुआ है. जिससे खलारी, राय और हेंदेगीर सहित आसपास के दर्जनों गांव में बिजली संकट गहराया हुआ है. उपभोक्ताओं को लोड शेडिंग के माध्यम से बारी-बारी से बिजली आपूर्ति की जा रही है. बचरा सबस्टेशन में पांच एमवीए क्षमता के दो पावर ट्रांसफार्मर लगे हैं. यह ट्रांसफार्मर 33 हजार वोल्ट की बिजली को 11 हजार वोल्ट में बदल कर उसे क्षेत्रीय एलटी ट्रांसफार्मर तक पहुंचाता है. बिजली वितरण प्रणाली में इसकी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इनमें से एक पावर ट्रांसफॉर्मर के जल जाने के बाद पूरा भार बचे हुए एक ही ट्रांसफार्मर पर आ गया है. बचरा स्थित विद्युत सबस्टेशन से तीन फीडर के माध्यम से पूरे क्षेत्र में बिजली दी जाती है. पांच एमवीए के एक ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 250 एंपीयर की बताई जाती है. अधिकतम लोड की स्थिति में तीनों फीडर का लोड 225 एंपीयर तक पहुंच जाता है. ऐसी स्थिति में एकमात्र बचे हुए ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने के लिए लोड कम करने के लिए बारी-बारी से किसी न किसी फीडर की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ती है. इस तरह पतरातू से पूरी बिजली मिलने के बावजूद लोड शेडिंग करना पड़ रहा है.

———————————-

जल्द ही बदला जायेगा पावर ट्रांसफॉर्मर: कार्यपालक अभियंता

इस संबंध में पूछे जाने पर रांची पश्चिमी अंचल के विद्युत कार्यपालक अभियंता हिमांशु कुमार ने बताया कि बचरा सबस्टेशन के लिए नया पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका है. जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द ही बदल दिया जाएगा.

छह माह से जला पड़ा बचरा सब-स्टेशन का पावर ट्रांसफार्मर, एकमात्र ट्रांसफार्मर पर बढ़ा दबावB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है