पिपरवार में वोटरों का पैरेंटल मैपिंग कार्य शुरू

एसआइआर लागू होने से पूर्व पिपरवार में पैरेंटल मैपिंग का काम शुरू कर दिया गया है.

By JITENDRA RANA | December 7, 2025 10:05 PM

पिपरवार. एसआइआर लागू होने से पूर्व पिपरवार में पैरेंटल मैपिंग का काम शुरू कर दिया गया है. बीएलओ झारखंड के रहनेवाले लोगों का अभी ऑन लाइन मैपिंग कर रहे हैं. वोटर के माता-पिता का नाम जुटा रहे हैं. बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में रविवार को 62 लोगों की ऑनलाइन मैपिंग की गयी. बचरा दक्षिणी पंचायत के बीएलओ केवल महतो, गुनेश्वर महतो, आशा देवी, कावित्री देवी, केवल महतो व मनोहर साव उपस्थित हुए. जानकारी के अनुसार सोमवार से प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे व रविवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटर मैपिंग का कार्य किया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रीना देवी व पंचायत प्रतिनिधि बीएलओ व वोटरों का सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है