छात्र अधिकार पदयात्रा में शामिल होंगे खलारी के कार्यकर्ता

जेएलकेएम की बैठक रविवार को निर्मल महतो चौक में हुई. .

By DINESH PANDEY | December 7, 2025 10:01 PM

खलारी. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, खलारी प्रखंड कमेटी की बैठक रविवार को निर्मल महतो चौक, बमने में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष तौहिद अंसारी ने की. बैठक में जिला, केंद्रीय, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी नौ दिसंबर को डुमरी विधायक जयराम महतो के नेतृत्व में डुमरी से रांची तक निकलने वाली छात्र अधिकार पदयात्रा को सफल बनाने के लिए खलारी प्रखंड से सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके लिए सभी पदाधिकारी नौ दिसंबर को सुबह नौ बजे निर्मल महतो चौक, खलारी में एकत्र होकर सामूहिक रूप से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि खलारी बैंक मोड़ के पास निर्माणाधीन अस्पताल में हो रहे कथित भ्रष्टाचार के विरोध में 15 दिसंबर को खलारी प्रखंड कार्यालय के समक्ष झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय एवं जिला टीम के पदाधिकारियों के शामिल होने की पुष्टि की गयी. बैठक में वक्ताओं ने संगठनात्मक मजबूती तथा जनसरोकार के मुद्दों पर अपने विचार रखे. संचालन उमेश यादव ने किया. बैठक में रतिया गंझू, दीपक महतो, कृष्णा महतो, नरेंद्र महतो, बीरबल महतो, उमेश यादव, कुलदीप यादव, प्रमोद महाजन, राजकुमार महतो, प्रिंस खान, रविंद्र महतो, प्रदीप यादव, शंकर कुमार महतो, पिंटू राम, कामेश्वर महतो, राजू महतो, तौहिद अंसारी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा, खलारी प्रखंड कमेटी की बैठक लिया गया निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है