एंबुलेंस व ऑटो की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल
ओरमांझी-सिकिदिरी पथ में डोंबा नदी के समीप रविवार की संध्या पांच बजे एक एंबुलेंस जेएच 01एएम 1730 व ऑटो जेएच 01बीआर 6556 के बीच भीड़ंत हो गयी.
प्रतिनिधि, ओरमांझी.
ओरमांझी-सिकिदिरी पथ में डोंबा नदी के समीप रविवार की संध्या पांच बजे एक एंबुलेंस जेएच 01एएम 1730 व ऑटो जेएच 01बीआर 6556 के बीच भीड़ंत हो गयी. जिससे ऑटो सवार सकीना खातून (60) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि ऑटो चालक कलीम अंसारी (45), निखत प्रवीण (32), आमना खातून (36), मुस्कान परवीन (17), इमरान अंसारी (09) घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने तुंरत मेंदांता अस्पताल इरबा पहुंचाया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी लोग ग्राम सांडी से इरबा अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. ऑटो पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं. ओरमांझी ब्लॉक चौक से सिकिदरी की ओर तेज रफ्तार जा रही एंबुलेंस ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया. एंबुलेंस चालक को मामूली चोट आयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो व एंबुलेंस को अपने कब्जे ले लिया है.फोटो 1 दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस व ऑटो.
2, सकीना खातून का फाइल फोटो.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
