31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 429 मेडिकल कॉलेजों की रिक्त सीटों के लिए काउंसेलिंग जल्द, जानें कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

झारखंड के 13 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों की 429 रिक्त सीटों के लिए जेसीइसीइबी द्वितीय चरण की काउंसेलिंग करेगा. इनमें 118 सीटें एमबीबीएस, 257 सीटें बीडीएस और 54 सीटें बीएचएमएस कोर्स से जुड़े संस्थानों में हैं

झारखंड के 13 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों की 429 रिक्त सीटों के लिए जेसीइसीइबी द्वितीय चरण की काउंसेलिंग करेगा. इनमें 118 सीटें एमबीबीएस, 257 सीटें बीडीएस और 54 सीटें बीएचएमएस कोर्स से जुड़े संस्थानों में हैं. यूजी नीट 2022 में राज्य के सफल विद्यार्थियों ने काउंसेलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया था. इसके आधार पर बुधवार को द्वितीय मेधा सूची भी जारी कर दी गयी है.

इसमें शामिल विद्यार्थी 13 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. विद्यार्थियों को अधिक-अधिक से कॉलेजों को च्वाइस में शामिल करने की सलाह दी गयी है. कॉमन मेरिट रिस्ट के तर्ज पर विद्यार्थी समय रहते च्वाइस में बदलाव कर सके, इसके लिए एक दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा.

काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी-1 व बीसी-2 अभ्यर्थियों को 1000 रुपये और एससी-एसटी, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपये देने होंगे. च्वाइस फिलिंग के आधार पर 17 नवंबर को प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर जारी होगा. इसमें चिह्नित हुए संस्था में विद्यार्थियों को 21 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

डेंटल व होमियोपैथी कोर्स में भी कर सकेंगे आवेदन :

बैचलर इन डेंटल साइंस (बीडीएस) कोर्स के इच्छुक विद्यार्थी च्वाइस फिलिंग के दौरान रिम्स रांची के 31, अवध डेंटल कॉलेज जमशेदपुर के 80, हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस व वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा के 73-73 सीट पर च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. वहीं, गवर्नमेंट होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज गोड्डा में संचालित बीएचएमएस कोर्स के 54 रिक्त सीट पर च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे.

आठ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 118 सीटें रिक्त

राज्य के आठ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 118 सीटें रिक्त हैं. रिम्स रांची में 21, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में 11, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद में 06, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में 18, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में 11, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू व मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में 13-13 और लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज पलामू में 25 सीटें रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें